Honda Activa लेने का है इरादा तो कर ले थोड़ा इंतजार, जल्द लॉन्च होने वाली है होंडा की चकाचक स्कूटर 7G! करेगा मार्केट से छुट्टी, होंडा एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. कहने के लिए तो स्कूटर सेगमेंट में इसके मुकाबले वाले कई स्कूटर हैं लेकिन बिक्री के मामले में एक्टिवा के आगे कोई नहीं टिक पाता है. अब अगर आप होंडा एक्टिवा खरीदने जा रहे हैं या खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको एक बार फिर से विचार कर लेना चाहिए।
होंडा की ओर से जल्द ही बाजार में एक नया स्कूटर आने वाला है, जो होंडा एक्टिवा 7जी हो सकता है. ऐसे में अगर आप मौजूदा एक्टिवा खरीदते हैं तो आगे चलकर आपको ऐसा लग सकता है कि आपने गलती कर दी और आपको नया एक्टिवा 7जी ही खरीदना चाहिए था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टिवा 7जी इलेक्ट्रिक हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगा।
यह भी पढ़े:- Bajaj Platina का मॉडर्न लुक हुआ लॉन्च, 100Kmpl के शानदार माइलेज और बेहतरीन फीचर्स से करेगी मार्केट पर राज
सोशल मीडिया पर जारी हुआ टीजर
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की ओर से सोशल मीडिया पर टीजर भी साझा किया गया है. जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी स्कूटर में नई तकनीक पेश कर सकती है, जो AI का हिस्सा हो सकती है. इस स्कूटर को 23 जनवरी 2023 को लॉन्च किया जाना है. बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने दिसंबर 2022 में नए स्कूटर के लिए H-Smart ट्रेडमार्क अप्लाई किया था. इसीलिए, माना जा रहा है कि नया स्कूटर हाइब्रिड तकनीक के साथ आ सकता है. फिलहाल, इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़े:- मार्केट में Hero Splendor की होगी धाकड़ एंट्री, वो भी Electric अंदाज में, लुक और रेंज देख फैंस बोले- ‘Wow It’s Amazing’
इन किफायती कीमतों में आएंगे हौंडा के ये स्कूटर
होंडा एक्टिवा की प्राइस रेंज 73086-76587 रुपये तक जाती है. इसका Activa 6G STD- 73086 रुपये, Activa 6G DLX- 75586 रुपये, Activa 125 Drum (BSVI)- 77062 रुपये, Activa 125 Drum Alloy (BSVI)- 80730 रुपये, Activa 125 Disc (BSVI)- 84235 रुपये और Activa Premium Edition Deluxe- 76587 रुपये का आता है. यह सभी एक्स शोरूम कीमतें हैं. नए एक्टिवा 7जी की कीमत इनसे थोड़ी ज्यादा हो सकती है।