TATA की दहशत कम कर देगी Maruti की बुटकी कार Ignis, प्रीमियम लुक के साथ फुल कंफर्ट, कम कीमत में मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स मारुति की नेक्सा डीलरशिप पर मिलने वाले सभी मॉडल लग्जरी है। वहीं, इग्निस इस डीलरशिप पर मिलने वाली सबसे सस्ती कार है। बीते महीने इस कार को 179.88% की ईयरली ग्रोथ मिली। ये मारुति के किसी भी मॉडल को मिलने वाली सबसे ज्यादा ग्रोथ भी थी यानी भले ही कंपनी ने बलेनो की सबसे ज्यादा यूनिट बेच दी हो, लेकिन इग्निस सबसे ज्यादा इन-डिमांडिंग रही। अगस्त 2022 में 5746 इग्निस बिकीं। सालभर पहले अगस्त में इसकी 2053 यूनिट बिकी थीं। यानी पिछले महीने 3693 इग्निस ज्यादा बिकीं। खास बात है कि सबसे ज्यादा बिकने वाली बलेनो को 17.72% और वैगनआर को 91.09% की ईयरली ग्रोथ मिली।
यह भी पढ़े- Alto 800 का Luxury लुक बना TATA Punch के लिए काल, बेहतरीन फीचर्स के साथ भरोसेमंद इंजन, कम कीमत में मिलेगा फुल कम्फर्ट
Maruti की इस छुटकी कार की बड़ी मार्केट में डिमांड
मारुति इग्निस के पिछले 6 महीने के सेल्स आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो इसकी डिमांड जिग-जैग रही है। मार्च में इसकी 4,472 यूनिट बिकीं, लेकिन अप्रैल में ये घटकर 3,815 यूनिट हो गई। इसके बाद मई में इग्निस की 5,029 यूनिट बिकीं, लेकिन जून में ये घटकर 4,960 यूनिट पर पहुंच गई। इसी तरह, जुलाई में इसकी 6, 130 यूनिट बिकीं, लेकिन अगस्त में ये घटकर 5,746 यूनिट हो गई। इस तरह पिछले 6 महीने में इसकी कुल 30,152 यूनिट बिकीं। यानी हर महीने इग्निस की औसतन 5,025 यूनिट बिक रही हैं।
यह भी पढ़े- Mahindra Scorpio के किलर लुक ने उड़ायी Innova की नींद, पैसा वसूल फीचर्स और दमदार इंजन से लेगी Fortuner को आड़े हाथ
New Maruti Ignis के शानदार फीचर्स
इस प्रीमियम हैचबैक में DRLs के साथ LED हेडलैंप, पडल लैंप, अलॉय व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो AC, रियर पार्किंग कैमरा मिलता है। सेफ्टी के लिए इस हेचबैक में प्री-टेंशनर के साथ सीट बेल्ट, डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स मिलते हैं।
New Maruti Ignis का दमदार इंजन
इग्निस में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83PS का पावर और 113Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
New Maruti Ignis के सभी वैरिएंट की कीमत के बारे में
मारुति इग्निस को कुल 9 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें 3 डुअल-टोन कलर भी शामिल हैं। ये 7 वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसके सिग्मा वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.35 लाख रुपए, डेल्टा की 5.99 लाख रुपए, जेटा की 6.47 लाख रुपए, AMT डेल्टा की 6.49 लाख रूपए, AMT जेटा की 6.97 लाख रुपए, अल्फा की 7.22 लाख रुपए और AMT अल्फा की कीमत 7.72 लाख रुपए है। इसकी EMI 8676 रुपए महीने से लेकर 12,519 रुपए महीने तक है।
<p>The post TATA की दहशत कम कर देगी Maruti की बुटकी कार Ignis, प्रीमियम लुक के साथ फुल कंफर्ट, कम कीमत में मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स first appeared on Gramin Media.</p>