नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की 17 साल छोटी बहन दिखती है बेहद क्यूट, तस्वीरें देख आप भी कहोंगे- फ्यूचर स्टार पुष्पा स्टार रश्मिका का मासूम सा चेहरा और उनकी चुलबुली अदाएं देख फैंस अपना दिल हार बैठते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रश्मिका मंदाना की छोटी बहन सिमिओन उनसे भी ज्यादा क्यूट हैं. दरअसल रश्मिका की छोटी बहन उनसे करीब 17 साल छोटी हैं.
यह भी पढ़े:- Vivo के गिरबान पर हाथ डालने Oppo जल्द लॉन्च करेंगा नया 5G स्मार्टफोन, 108MP कैमरा के साथ आपकी खूबसूरती में लगाएंगा चार चाँद
बेहद क्यूट हैं सिमिओन मंदना
फिल्म पुष्पा से नेशनल क्रश बनकर उभरीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के हर अदा के लोग दीवाने हैं. अक्सर इवेंट और एयरपोर्ट पर उनके पोलाइट बिहेवियर और शालीनता की तारीफ होती रही है. रश्मिका के क्यूटनेस के भी लोग दीवाने हैं. रश्मिका का मासूम सा चेहरा और उनकी चुलबुली अदाएं देख फैंस अपना दिल हार बैठते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रश्मिका मंदाना की छोटी बहन उनसे भी ज्यादा क्यूट हैं. दरअसल रश्मिका की छोटी बहन उनसे करीब 17 साल छोटी हैं, अक्सर रश्मिका अपनी बहन के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
रश्मिका की छोटी बहन का नाम सिमिओन है और उनकी उम्र महज 9 साल की है, जबकि रश्मिका 26 साल की हैं. सिमिओन और रश्मिका के बीच उम्र का बड़ा फासला है, लेकिन एक्ट्रेस अपनी बहन के बेहद करीब हैं और उन्हें बड़ा ही दुलार करती हैं.रश्मिका अक्सर अपनी क्यूट सिस्टर के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं. इस तस्वीर में भी रश्मिका अपनी छोटी बहन और मम्मी-पापा के साथ नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़े:- Maruti की इस तूफानी SUV को सिर्फ 1 लाख में बनाये अपना, 360 डिग्री कैमरा और सनरूफ जैसे आलिशान फीचर्स
इस तस्वीर में रश्मिका अपने डॉगी और बहन सिमिओन के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. अपने इन खूबसूरत लम्हों को एक्ट्रेस ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया है.ये तस्वीर किसी पूजा के बाद की लग रही हैं. रश्मिका नो मेकअप लुक में सादगी भरे अंदाज में नजर आ रही हैं. उनके ललाट पर टीका लगा हुआ और बहन शिमोन के माथे पर भी चंदन का टीका नजर आ रहा है. दोनों बहनें बेहद क्यूट नजर आ रही है.
<p>The post नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की 17 साल छोटी बहन दिखती है बेहद क्यूट, तस्वीरें देख आप भी कहोंगे- फ्यूचर स्टार first appeared on Gramin Media.</p>