बंगाल सरकार ने हाल ही में द केरला स्टोरी को बैन कर दिया था। वहीं अब बैन करने के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल की सरकार को फटकार लगाई है। सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब पूरे देश में फिल्म दिखाई जा रही है तो प.बंगाल में भी दिखाई चाहिए। वहां आखिर क्यों इसे बैन किया जा रहा है। वहां लोगों को तय करने दें कि फिल्म अच्छी है या बुरी।
सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस
वहीं पश्चिम बंगाल की सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर दिया है। और सरकार से जवाब भी मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के निर्माताओं की उस याचिका पर पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया, जिसमें राज्य में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है।
तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी
इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को भी नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से ‘द केरला स्टोरी’ प्रदर्शित करने वाले थिएटरों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किए गए उपायों को बताने के लिए कहा है। बता दें कि तमिलनाडु में भी इस फिल्म पर बैन लगा हुआ है।
सीजेआई ने कहा फिल्म पर क्यों लगाया बैन
वहीं सीजेआई ने सीएम ममता बनर्जी से सवाल किया है कि आप आखिर इस फिल्म को क्यों नहीं चलने देना चाहती हैं। जब फिल्म पूरे देश में प्रदर्शित की जा रही है तो इसे पश्चिम बंगाल सरकार को चलाने मे क्या दिक्कत है। उन्होनें फिल्म पर प्रतिबंध क्यों लगाया है।