मिनटों में करे कई एकड़ खेत पर स्प्रे, समय के साथ कीटनाशक की भी बचत करेंगी बूम स्प्रेयर मशीनअभी के समय में खेती किसानी में नई नई तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. खेती में भारत नए नए आयाम छू रहा है। पर खेती में खर्चा भी बढ़ ही रहा है. मजदूरी और कीटनाशक की कीमतों से किसान टूट से गए है. अब इसी को देखते हुए आज अपने किसान भाइयो को एक ऐसे मशीन के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से कुछ ही मिनटों में एकड़ भर में स्प्रे हो जाता है और कीटनाशको की भी बचत होती है.
बूम स्प्रेयर मशीन
यह भी पढ़े- हर सेकण्ड पर बोल्ड और इंटीमेंट सीन्स की भरमार है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस वेब सीरीज में, देखिए कुकू, सुभद्रा का बोल्डनेस अंदाज
अब सबसे पहले आपको इस मशीन के बारे में बताते है आपको बता दे बूम स्प्रेयर एक फार्म मशीन है जिसका उपयोग फसल की रक्षा के लिए सभी प्रकार के कीटनाशकों, शाकनाशी और उर्वरक का छिडक़ाव करने के लिए किया जाता है। फार्म मशीन में बूम, नोजल, पाइप आदि होते हैं। भारत में बूम स्प्रेयर का उपयोग आमतौर पर खरपतवार नाशकों, जल प्रक्षेपण, फसल सुरक्षा, कीट रखरखाव रसायनों आदि के लिए किया जाता है। जिससे काम समय में अधिक कीटनाशको का छिड़काव होता है.
इन ब्रांड्स की मशीने उपलबध है
वैसे तो मार्केट में बहुत सी बूम स्प्रेयर मशीने उपलब्ध है पर आपको बता दे की सबसे ज्यादा बिकने वाली बूम रप्रेयर मशीनों में शक्तिमान बूम स्प्रेयर, फील्डकिंग बूम स्प्रेयर, महिंद्रा बूम स्प्रेयर सबसे लोकप्रिय बूम स्प्रेयर हैं। यह मशीने सबसे ज्यादा बिकती है,
यह भी पढ़े- 31,880 में इलेक्ट्रिक स्कूटर से शान से घूमिए, तगड़ी रेंज और दमदार फीचर्स से है लेस
बूम स्प्रेयर की कीमत
आपको बता दे की बूम स्प्रेयर की कीमत सभी कंपनियों की अलग अलग है. इसकी कीमत लगभग 2 लाख रूपए के करीब है. बाकि सब कंपनियों के कीमत में कम ज्यादा हो सकती है.
<p>The post मिनटों में करे कई एकड़ खेत पर स्प्रे, समय के साथ कीटनाशक की भी बचत करेंगी बूम स्प्रेयर मशीन first appeared on Gramin Media.</p>