उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। बाबा केदार के धाम में बर्फबारी शुरू हो गई है। धाम में बर्फबारी का खूबसूरत नजारा देख कर श्रद्धालु बहुत खुश हैं। बर्फबारी के शुरू होते ही श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के जयकारे लगाए।
केदारनाथ में शुरू हुई बर्फबारी
प्रदेश में आज एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। तड़के ही कई जिलों में बारिश और आंधी तूफान से मौसम बिगड़ा रहा। राजधानी दून में भी सुबह तेज हवाएं चल रही थी। तो वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। इसके साथ ही बाबा केदार के धाम में बर्फबारी शुरू हो गई है। बर्फबारी देख यहां पहुंचे श्रद्धालु झूम उठे।
बर्फबारी के बाद अद्भुत नजारा देख झूम उठे तीर्थयात्री
केदारनाथ में बर्फबारी देख तीर्थयात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बर्फबारी के बाद धाम में अद्भुत नजारे ने श्रद्धालुओं को अभिभूत किया। बर्फबारी शुरू होते ही केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के जयकारे लगाने शुरू किए। जिससे पूरा वातारवरण बाबा केदार के जयकारों से गुंजायमान हो गया।
मौसम विभाग ने जारी किया है येलो अलर्ट
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों के लिए मौसम विभाग ने तेज गर्जना के साथ बिजली चमकने के आशंका जताई है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि प्रदेश के मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ तेज गर्जना और बिजली चमकने का पूर्वानुमान जारी किया है।