आज भी कई ऐसे लोग हैं जो बेटा बेटी में फर्क करते हैं और बेटा नहीं होने के बाद अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हैं. मध्य प्रदेश से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां बेटा पैदा नहीं होने पर पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की और उसके बाद उसे नाली में धक्का देकर गिरा दिया. आपको बता दें कि पति उसे लात घुस उसे मारता रहा और लगातार कह रहा था कि तूने बेटियां पैदा की है मुझे बेटा चाहिए था.
MP से सामने आया शर्मनाक घटना,बेटा नहीं हुआ तो पति ने पत्नी को नाली में पटक कर पीटा,बोला-मुझे लड़का चाहिए तूने
Also Read:चुनावी दौर में शिवराज सरकार ने MP के लोगों के लिए किया 3 बड़ी घोषणाएं, अब आम लोगों को मिलेगा यह लाभ
चिल्लाकर कह रहा था कि तू मुझे तलाक दे दे मुझे दूसरा निकाह करना है. यह पूरा मामला उज्जैन से नागदा का है और यह घटना शुक्रवार को है जिसके बाद शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ तो पति के ऊपर केस दर्ज किया गया.
MP के सामने आया शर्मनाक घटना,बेटा नहीं हुआ तो पति ने पत्नी को नाली में पटक कर पीटा,बोला-मुझे लड़का चाहिए तूने
सलमा ने बताया कि मेरी शादी साल 2004 में अब्दुल रज्जाक से हुई और वह एक फल विक्रेता है. शर्मा ने कहा कि ससुराल में सब कुछ अच्छा था बाद में मैंने एक बेटी को जन्म दिया और डेढ़ साल बाद दूसरी बेटी हुई अब बड़ी बेटी 16 साल की और छोटी 15 साल की है और 4 साल पहले पति और ससुराल वालों ने एक और बच्चे के लिए कहा.
ससुराल में रोजाना विवाद होने लगा मेरी दोनों बेटियां ऑपरेशन से हुई इसलिए तीसरा बच्चा होने पर जान को खतरा हो सकता था. विवाद होने पर अब्दुल कई बार उसे पेट चुका था और इसके बाद 4 साल पहले उसने थाने में शिकायत दर्ज की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.
पति रोजाना बेटे के लिए पत्नी को पीटता रहता है. अब पत्नी को डर है कि अगर पति उसे तलाक दे देता है तो उनकी बेटी कहां जाएगी और बेटियों का क्या होगा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.