भारत के गांव कस्बों और शहरों में भैया कहना आजकल आम बात हो गई है. आजकल लोग अपने से बड़े लड़कियों को दीदी और बड़े लड़कों को भैया कहकर बुलाते हैं और भाई बहन का रिश्ता काफी पवित्र माना जाता है. आप भी सोच रहे होंगे कि हम यह बात क्यों कर रहे हैं.
ऑनलाइन वायरल हो रहे एक वीडियो के अनुसार एक महिला ने बताया कि वह शख्स से शादी कर ली जिसे वह 8 साल से भैया करती थी. महिला ने बताया कि उम्र के फैसलों की वजह से वह उस शख्स को 8 साल से भैया कह रहे थे.
8 साल तक यह लड़की जिसे बुलाती रही भैया बाद में उसे ही बना लिया सैया,यह लव स्टोरी पढ़कर घूम जाएगा आपका दिमाग
Also Read:Trending-news:”जहाज का खिड़की खोल दीजिए गुटका थूकना है” यात्री की बात सुनकर हंस पड़ी एयर होस्टेस,जानें पूरी खबर
वायरल हो रहा है इस वीडियो को बिन्नी और जय के पेज द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और क्लिप में कपल साथ में पोज दे रहे हैं. इसमें कुछ फोटो तब की है जब दोनों छोटे थे.
8 साल तक यह लड़की जिसे बुलाती रही भैया बाद में उसे ही बना लिया सैया,यह लव स्टोरी पढ़कर घूम जाएगा आपका दिमाग
आपको बता दें कि पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि हम रिश्तेदार है और हमारी उम्र के फैसले के कारण मैं उन्हें सालों तक भैया करती रही और अब वह मेरे भैया सैया बन गए हैं. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर तरह-तरह के प्रतिक्रिया रहे हैं.
इस वीडियो को अभी तक 5 मिलियन बार देखा जा चुका है और सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर कई तरह के प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कमेंट पढ़कर तो साफ लग रहा है कि लोग इस वीडियो से खुश नहीं है.
एक यूजर ने लिखा है कि यह मजाक नहीं है मुझे अजीब लग रहा है. वही एक दोस्त आयोजन ने कहा है कि भैया बुलाना कोई रिश्ता नहीं है जो आप से बड़ा है उसे आप भैया बुला सकते हैं लेकिन दुनिया को बताने की जरूरत नहीं है यह अच्छा नहीं लग रहा है.