Desi Jugaad का ये वीडियो देख आप भी ठोकने लगोगे सलाम, स्कूटर पार कराने के लिए लड़के ने भिड़ाया ऐसा जुगाड़ जिसको देख होश उड़ जायेंगे Desi Jugaad to Cross the Scooter on Gate Viral Video रील्स तो हर रोज सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाते हैं लेकिन कभी कुछ ऐसा वीडियो (Viral Video) नजरों के सामने आ जाता है, जिसे देखने के बाद इंसान खुद हंसने से रोक ही नहीं पाता। और जितनी बार उस वीडियो (Funny Video) को देखता है, वह सिर्फ हंसता ही रहता है।
स्कूटर पार कराने के लिए लड़के ने भिड़ाया ऐसा जुगाड़ जिसको देख होश उड़ जायेंगे
ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल (Instagram Viral Video) हो रहा है, जिसमें दो लड़के स्कूटर लिए हुए रात में कहीं जा रहे होते हैं, लेकिन आगे जाने पर गेट बंद रहता है। अब ऐसे में आप होते तो क्या करते, वहां से वापसी कर लेते और कोई और गेट ढूंढते, जो खुला हो। लेकिन इन दोनों लड़कों ने ऐसा बिल्कुल नहीं किया। बल्कि उसी गेट से अपने स्कूटर को उठाकर गेट से पार करा दिया, जिससे स्कूटर उस पार तो हो गई लेकिन गिर गई। फिर लड़के भी उस पार जाकर स्कूटर उठाकर निकल पड़े। अब ऐसे में इस वीडियो (Trending Video) के बारे में सुनने में जितना मजा आ रहा है, उससे कई गुना ज्यादा मजा आपको इसे देखने के बाद मिलने वाला है। देखिए ये मजेदार वीडियो…
Desi Jugaad का ये वीडियो देख आप भी ठोकने लगोगे सलाम, स्कूटर पार कराने के लिए लड़के ने भिड़ाया ऐसा जुगाड़ जिसको देख होश उड़ जायेंगे
View this post on Instagram
गाड़ी पार कराने का मजेदार वीडियो वायरल funny video of car crossing viral
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) पर काफी यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। ऐसे में एक यूजर ने चटकारे लेते हुए लिखा है कि जब घर से पापा का फोन आ जाए तो लोग ऐसा ही करते हैं। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि भाई ने देसी जुगाड़ लगा दिया। इस वीडियो पर अब तक हजारों लाइक्स और लाखों व्यूज मिल चुके हैं। और इसे काफी शेयर भी किया जा चुका है। इस वीडियो को ‘princeyadav16py’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। तो आपको यह वीडियो (Trending Video) कैसी लगी, कमेंट कर हमें जरूर बताएं।