JCB के ड्राइवर ने किया कार को निकालने के लिए गजब का कारनामा, वीडियो देख आप भी बोलोगे- ये है असली हैवी ड्राइवर!। इस वीडियो में देख सकते हैं कि रास्ते में जेसीबी मशीन से खुदाई हो रही है। इसी दौरान एक गाड़ी आ जाती है। अब जेसीबी के चलते रास्ता ब्लॉक हो जाता है। फिर क्या… जेसीबी मशीन का ड्राइवर अपनी जबरदस्त स्किल दिखाता है और ड्राइवर ने पूरी जेसीबी को बकेट और लोडर की मदद से ऊपर उठा देता है…
ये भी पढ़े- Mahindra Thar खरीदने के नहीं थे पैसे, देसी जुगाड़ से घर पर ही बना ली Mini Thar
JCB ने कार को निकलने के लिए बनाया गजब का रास्ता
वैसे तो भारत में टैलेंटेड लोगो की कमी नहीं है जैसे की आप सभी जानते है कही पर JCB की खुदाई शुरू होती है तो वहाँ पर लोगो का जमगठा लग जाता है। जैसा की आप सभी जानते है इन दिनों JCB का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। निचे दिए गए वीडियो में जिसमे कार को निकलने के लिए JCB ने एक गजब का रास्ता बना दिया जिसे देख सब लोग हक्के बक्के रह गए। ऐसा लोग ने शायद ही इससे पहले देखा होगा।
वीडियो देख आपके भी उड़ जायेगे होश
View this post on Instagram
बता दें, इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम हैंडल से जनवरी महीने में पोस्ट किया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 1 करोड़ से अधिक लाइक्स और लाखों व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही, वीडियो देखकर लोग बोल रहे हैं कि इस भाई ने तो कमाल ही कर दिया!
ये भी पढ़े- कटे हुए पेड़ से इस शख्स ने बना दी होश उड़ा देने वाली साइकिल, वीडियो देख उड़ जायेगे आपके होश
जानिए कैसे JCB के ड्राइवर ने बकेट और लोडर की मदद से JCB को ऊपर उठा लिया
इस वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि रास्ते में जेसीबी मशीन से खुदाई हो रही है। इसी दौरान एक गाड़ी आ जाती है। अब जेसीबी के चलते रास्ता ब्लॉक हो जाता है। फिर क्या… जेसीबी मशीन का ड्राइवर अपनी जबरदस्त स्किल दिखाता है और पूरी जेसीबी को बकेट और लोडर की मदद से ऊपर उठा देता है। उसका ऐसा करने से जेसीबी हवा में उठ जाती है और उसके नीचे से गुफा जैसा रास्ता बन जाता है। फिर कार चलाक नीचे से गाड़ी लेकर निकल जाता है। लोग ड्राइवर का कमाल देखकर उसे हेवी ड्राइवर बता रहे हैं। कुछ ने कहा कि ये तो बहुत रिस्की काम है। अन्य ने लिखा कि भारत में टैलेंट वालों की कमी नहीं।
<p>The post JCB के ड्राइवर ने किया कार को निकालने के लिए गजब का कारनामा, वीडियो देख आप भी बोलोगे- ये है असली हैवी ड्राइवर! first appeared on Gramin Media.</p>