बुधवार को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के मैच को देखने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री परिवार और पार्टी नेताओं के साथ पहुंचे थे. यहां वो मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे थे और उनके सामने कुछ ऐसा हुआ कि वो मुस्कुराए बिना नहीं रह सके. वैसे उनकी जगह कोई और नेता होता तो शायद नाराज भी हो जाता।
जानकारी के मुताबिक गहलोत जब स्टेडियम पहुंचे तो हाथ हिलाकर वहां मौजूद दर्शकों का अभिवादन कर रहे थे. तभी पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थक स्टेडियम में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लगे. उन्हें ऐसा करते देख सीएम गहलोत भी मुस्कुराने लगे।
आपको बता दें कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम गहलोत को आमने-सामने होने का मौका मिला था. जहां पीएम मोदी ने राजस्थान के सीएम की तारीफ की. इसके साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत के लिए ‘मेरे दोस्त’ शब्द का इस्तेमाल किया.