Light Bill Saving Desi Jugaad: दिन-रात चलाओ AC और कूलर! नहीं आएगा ज्यादा बिजली बिल, बस करे ये जुगाड़। एक अच्छी क्वालिटी वाला कूलर में भी कई बार हमारी गलतियों की वजह से जल्दी ख़राब हो जाता है। और अगर हम ध्यान न दें तो कम बिजली कंज्यूम करने वाला कूलर में भी धीरे-धीरे ज्यादा बिजली की खपत होने लगती है। आइए जानते हैं कि कैसे कूलर में बिजली की खपत को कम कर सकते हैं।
ये भी पढ़े- जानिए क्यों आता है कूलर में करंट? भूलकर भी न करे ये गलतिया
दिन-रात चलाओ AC और कूलर! नहीं आएगा ज्यादा बिजली बिल, बस करे ये जुगाड़
गर्मी के मौसम में हर कोई घर में करता है कूलर का इस्तेमाल, परन्तु अगर हम आपको बताये की कैसे कूलर भी चलाये और बिजली बिल भी कम आये तो आइये हम आपको बताते है इसका एक देसी जुगाड़। अप्रैल महीना शुरू है और दिन ब दिन गर्मी बढ़ते ही जा रही है जिसकी वजह से सभी घरो में कूलर को साफ़ करना शुरू हो गया है परन्तु अगर कूलर चलाओगे तो बिजली बिल भी जरूर आएगा। तो इससे बचने के लिए हम लेकर आये आपके लिए ऐसे तरीके जिससे आपका बिजली बिल नहीं आएगा ज्यादा। और बिना टेंशन के कूलर की ठंडी हवा ले सकते हैं।
गर्मी के सीजन में इस तरह से इस्तेमाल करें कूलर
हमारी गलतियों की वजह से भी कूलर की हवा प्रभावित होती है और अगर हम ध्यान न दें तो कम बिजली कंज्यूम करने वाला कूलर में भी धीरे-धीरे ज्यादा बिजली की खपत होने लगती है। आइए जानते हैं कि कैसे कूलर में बिजली की खपत को कम कर सकते हैं।
दिन-रात चलाओ AC और कूलर! नहीं आएगा ज्यादा बिजली बिल, जानिए कैसे
1. कूलर को साफ़ सुथरा रखे
कूलर बिजली की खपत कम करे इसके लिए सबसे जरूर है कि कूलर को साफ रखें। कूलर में गंदगी जमा होने से कूलर हवा देना कम कर देता है और जिससे की कूलर पर ज्यादा ;लोड पड़ता है और वह ज्यादा बिजली की खपत करने लगता है। इसी की वजह से ज्यादा इससे बिल बढ़ता है।
2. खाली रूम में न चलाये कूलर
कई लोग रूम में नहीं रहकर खली रूम में कूलर चालू करके रख देते है जिससे की रूम ठंडा हो जाए। वैसे तो कूलर की हवा से रूम कम ही ठंडा होता है लेकिन इससे बिल ज्यादा आता है। इसलिए जब रूम में कोई न हो तो कूलर को बंद कर दें और रात के समय कूलर को कम स्पीड में चलाएं।
3. पानी भी करता है कूलर में असर
बिजली बिल ज्यादा आने का कारन एक पानी की कठोरता भी हो सकती है जैसे की आपके कूलर में लगी खस जल्दी खराब हो जाती है और जिससे कूलर की मोटर पर भी ज्यादा लोड आता है तो इसका कारण पानी भी हो सकता है। कठोर पानी मोटर की क्षमता को कम कर देता है और साथ ही इससे कूलर की खस में भी गंदगी जमने लगती है। कूलर में हमेशा ठंडा और आसुत जल का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
ये भी पढ़े- कूलर को AC बना देगा यह जुगाड़! चिलचिलाती गर्मी में रूम को कर देगा कश्मीर जैसा ठंडा
4. खुली जगह पर रखे जहा ज्यादा हवा का प्रवाह हो
कूलर के चलने से बिजली का बिल कम आए इसके जरूरी है कि आप कूलर को खुली जगह पर रखें। बंद कमरे में रखने से कूलर को हवा को ठंडा करने में अधिक ताकत लगानी पड़ती है और इससे बिजली की खपत भी कई गुना बढ़ जाती है। बंद कमरे में रखे कूलर की तुलना में खूले जगह पर रखे हुए कूलर अधिक ठंडी हवा भी देते हैं।
5. कूलर के साथ धीमी स्पीड में पंखा चलाये
कूलर के साथ अगर आप धीमे स्पीड में पंखा चलाते हैं तो इससे कमरा बहुत जल्द ठंड हो जाएगा और आपको अधिक देर तक कूलर चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और बिजली की खपत भी कम होगी।
<p>The post दिन-रात चलाओ AC और कूलर! नहीं आएगा ज्यादा बिजली बिल, बस करे ये जुगाड़ first appeared on Gramin Media.</p>