किसानों को इस फसल की सीधी बुआई पर सरकार दे रही 4 हजार रूपये प्रति एकड़, जानिए योजना से जुड़ी जानकरी

d1eb8b02246f5150d0f834d30507516b 11zon

Kisano Ke Liye Sarkari Yojna: योजना धान की सीधी बुवाई यानी डीएसआर (DSR) तकनीक से बिजाई (Sowing) करने पर 4000 रुपये प्रति एकड़ की सब्सिडी (Subsidy) मिलेगी. इस तकनीक से भूजल का ज्यादा खतरा नहीं होगा और मिट्टी की संरचना भी बेहतर होगी।


यह भी पढ़े:- किसानों को मिलेंगा आधी कीमत में ट्रेक्टर और अन्य कृषि यंत्र, जानिए योजना का लाभ उठाने के तरीके

हरियाणा सरकार दे रही किसानों को 4 हजार रूपये

machine paddy 800x445 1

हरियाणा में रबी की फसलों की कटाई का वक्त चल रहा है. कटाई के दो महीने बाद खरीफ की फसलों की बुवाई शुरू हो जाएगी. इस वक्त देश के अधिकतर राज्यों में भूजल स्तर अपने निचले स्तर पर है. ऐसे में हरियाणा सरकार ने कम पानी में धान की खेती को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. हरियाणा सरकार धान की सीधी बुवाई यानी डीएसआर (DSR) तकनीक उपयोग करने वाले किसानों को प्रति एकड़ 4 हजार रुपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है.

यह भी पढ़े:- Venkatesh Iyer के बल्ले से आया इस सीजन का दूसरा शतक 15 साल बाद किया KKR के लिए ये धमाका, मुंबई इंडियंस के बोलर्स के छुड़ाए पसीने

यहाँ देखें योजना से जुड़ी समस्त जानकारी विस्तार में

58dbc7d774fa0f912bd48f53395e72db

योजना: खेती में पानी की बचत के लिए राज्य के किसानों को ड्रिप इरिगेशन पर भी 80 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है. इस सभी सब्सिडी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए मेरा पानी मेरी विरासत पोर्टल या अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर किसान संपर्क कर सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं.

बीते वर्ष भी किसानों को मिली थी धान की सीधी बुआई पर सब्सिडी

99203a00491b357ba997e71ac15e5b7c 11zon

योजना: राज्य में गिरते भूजल स्तर को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पिछले साल भी किसानों को धान की सीधी बुवाई करने पर प्रति एकड़ 4 हजार रुपये देने का फैसला किया था. इसके अलावा धान की जगह अन्य फसलों की खेती करने पर भी किसानों को आर्थिक मदद दी गई थी.

धान की सीधी बुआई से पानी की 30% तक होती है बचत

768 512 12343923 thumbnail 3x2 im

योजना: अब तक धान की बुवाई के लिए नर्सरी तैयार करनी पड़ती है. नर्सरी के तहत धान की बुवाई करने से खेतों में पानी की आवश्यकता अधिक होती है. वहीं, अब सीधी बिजाई के तहत किसान धान के बीज को सीधे खेत में छिड़काव करके या सीड ड्रिल यानी डीसीआर मशीनों से बोते हैं. ऐसे में फसलों को उतना ही पानी देना पड़ता है जितने की आवश्यकता है. धान की बुवाई की ये तकनीफ अपनाने पर तकरीबन 25 से 30 प्रतिशत पानी का बचत होता है. सरकार इस योजना को बढ़ाया दे रही है और किसानों को जल की बचत हेतु जागरूक कर रही है।

<p>The post किसानों को इस फसल की सीधी बुआई पर सरकार दे रही 4 हजार रूपये प्रति एकड़, जानिए योजना से जुड़ी जानकरी first appeared on Gramin Media.</p>