IPL 2023 का 60वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। मुकाबला राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। आज RCB को ये मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा। अगर आज RCB ये मुकाबला हार गई तो वो पाल्योंफ की रेस से बहार हो जाएगी।
तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान आज का मुकाबला जीतकर प्लेऑफ के और करीब आ जाएगी। पॉइंट्स टेबल पर जहा RR पांचवें स्थान पर है। तो वहीं RCB सातवें स्थान पर है। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
हेड टू हेड मुकाबला
दोनों ही टीमों के बीच अब तक 28 मुकाबले हुए है। जसमें से बंगलोरे ने 14 मुकाबले जीते है। तो वहीं राजस्थान ने 12 मुकाबले अपने नाम किए है। आज का ये मैच राजस्थान के घरेलू मैदान में खेला जा रहा है। जहा दोनों ही टीमें अब तक सात बार आमने सामने रही है। जिसमें चार मुकाबले राजस्थान ने जीते है। बंगलोरे ने तीन मुकाबले अपने नाम किए है।
जयपुर की पिच रिपोर्ट
ये पिच इस सीजन बहुत ही चुनौतीपूर्ण रही है। यहां पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिला है। इस मैदान पर ओस भी देखने को मिलती है। दूसरी पारी में ओस बहुत ही महत्वपूर्ण रोल निभाती है। यहां पर ज्यादातर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने मुकाबला अपने नाम किया है। ऐसे में इस मैदान में टॉस जीतने वबजली टीम अधिकतर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।
दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स(RR) संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, ध्रुव जुरेल, जो रूट, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ युजवेंद्र चहल.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर(विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।