कंपनी की आकर्षक लुक वाली क्रूजर बाइक है। इस बाइक को अपने दमदार इंजन और ज्यादा माइलेज के लिए भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है। Royal Enfield 350 Bullet की कभी नहीं सोची होगी ऐसी कीमत अब बुलेट मिलेगी इतनी सस्ती देखे All Details…कंपनी इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी आपको उपलब्ध करा देती है। देश के मार्केट में इसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये रखी गई है। हालांकि आप इसे इससे कम कीमत पर भी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े :-आप की अपनी फेवरेट Maruti WagonR घर ले जाये 60 हजार रूपये से भी कम में, देगी TATA Punch को टक्कर
Used Royal Enfield 350 Bikes :-
आपको बता दें कि कंपनी की बाइक रॉयल एनफील्ड 350 को सभी खरीदने की सोचते हैं। लेकिन कम बजट होने के कारण कई लोग चाह कर भी इस बाइक को नहीं खरीद पाते हैं। अगर आप भी इस बाइक को ज्यादा कीमत होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप इसके पुराने मॉडल को खरीद सकते हैं। इसके पुराने मॉडल की बिक्री कई ऑनलाइन पुरानी टू व्हीलर की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट पर हो रही है।
Royal Enfield 350 Bullet Model 2023 :-
Royal Enfield 350 बाइक का 1986 का बिल आजकल इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमे इसकी कीमत 18,700 रुपये दर्ज है। यह बिल तकरीबन 36 साल पुराना है। उस समय इसका इस्तेमाल आर्मी में काफी होता था। क्योंकि यह किसी भी तरह के सड़क पर आसानी से चल सकती है। इंटरनेट पर जो बिल वायरल हो रहा है वह झारखंड के संदीप ऑटो कंपनी की है। इस बिल को लोग सोशल मीडिया पर काफी तेजी से शेयर कर रहे हैं।
यह भी पढ़े :-मारुती Jimny को जड़ से ख़तम करने आ रही है Mahindra की 5-डोर वर्जन में Thar, लुक और फीचर्स देख अभी से Jimny अभी से थर-थर कापने लगी
1986 में यह बाइक एनफील्ड बुलेट के नाम से जानी जाती थी। इसकी लोकप्रियता उस समय भी काफी ज्यादा थी। हालांकि उस समय का 18 हजार रुपया भी काफी ज्यादा था। ऐसे में साधारण लोग इसे नहीं खरीद पाते थे। Royal Enfield 350 Bullet की कभी नहीं सोची होगी ऐसी कीमत अब बुलेट मिलेगी इतनी सस्ती देखे All Details…आपको बता दें अभी यह बाइक मार्केट में 350 सीसी इंजन के साथ आती है। वहीं कंपनी इसमें ज्यादा माइलेज भी ऑफर करती है। पहले के मुकाबले इसके फीचर्स को भी अब काफी अपडेट कर दिया गया है।