भारत के लोग भले ही उन्हें प्रियंका चोपड़ा की जेठानी कहते हैं, लेकिन सोफी की अपनी अलग पहचान है. वह हॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. Priyanka Chopra की जेठानी Sophie Turner कहर ढा रही है अपने हुस्न के जलवो से, खूबसूरती ने तोड़ा सारा रिकॉर्ड Hollywood की इस सीरीज से मिला नाम और शोहरत आइए जानते हैं उनके बारे में सबकुछ…
यह भी पढ़े :-बॉलीवुड इंडस्ट्री के इन टॉप एक्ट्रेस नहीं छुपा पायी अपने पार्टनर के साथ के लव बाइट्स, इन फेमस अभिनेत्रियों के तस्वीरों से मच गया था इंटरेनट पर तहलका
Priyanka Chopra की जेठानी Sophie Turner कहर ढा रही है अपने हुस्न के जलवो से, खूबसूरती ने तोड़ा सारा रिकॉर्ड Hollywood की इस सीरीज से मिला नाम और शोहरत
इंग्लैंड के नॉर्थम्प्टन में 21 फरवरी 1996 के दिन जन्मी सोफी टर्नर को गेम ऑफ थ्रोन्स से शोहरत मिली थी. इसमें उन्होंने सांसा स्टार्क का किरदार निभाया था. इससे पहले सोफी एक्स मैन अपोकलिप्स, डार्क फीनिक्स आर सर्वाइव में भी नजर आ चुकी हैं.
Sophie Turner कहर ढा रही है अपने हुस्न के जलवो से देखे फोटोज
दुनियाभर में उनकी एक्टिंग के तमाम फैंस हैं. साल 2016 में सोफी ने मशहूर अमेरिकी सिंगर जो जोनस को डेट करना शुरू किया. वहीं, 2017 में उन्होंने सगाई का एलान कर दिया. आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि सोफी और जो जोनस ने एक-दूसरे से दो बार शादी की थी.
पहली बार शादी एक मई 2019 को लॉस वेगास में हुई, जबकि जून 2019 में उन्होंने दोबारा शादी की.जुलाई 2020 के दौरान सोफी पहली बार मां बनी थीं. उन्होंने बेटी को जन्म दिया था. इसके बाद जुलाई 2022 के दौरान उनके दूसरी बेटी हुई.
प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर की तस्वीरें
यह भी पढ़े :- Popular TV Show Taarak Mehta की बबीता जी को स्वीमिंग पूल में नहाते देख जेठालाल के उड़े होश बबिता जी की एक झलक देखने को लगी कतार
सोफी हॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं. सोफी को ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के लिए तीन बार अवॉर्ड भी मिले हैं. बता दें कि सोफी टर्नर प्रियंका चोपड़ा की जेठानी हैं.