इंडियन सर्टिफिकेशन साइट पर हुए Realme के 2 स्मार्टफोन लिस्ट, Realme 11 5G और Realme 11 Pro 5G फोन जल्द हो सकते हैं लॉन्च रियलमी 11 सीरीज़ से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। इस सीरीज़ के दो मोबाइल फोन इंडियन सर्टिफिकेशन्स साइट बीआईएस पर लिस्ट हुए हैं जिनका नाम Realme 11 5G और Realme 11 Pro 5G बताया गया है। टिपस्टर मुकुल शर्मा ने ट्वीट के जरिये यह जानकारी शेयर की है जिसमें ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड पर लिस्ट हुए नए रियलमी मोबाइल्स का लीक शेयर किया गया है।
यह भी पढ़े : बाहुबली फीचर्स और 108MP कैमरे के साथ आ रहा है Nokia का 5G स्मार्टफोन, किलर लुक और कम कीमत के साथ आ…
रियलमी 11 सीरीज़ इंडिया लॉन्च
Realme 11 5G और Realme 11 Pro 5G फोन बीआईएस पर सर्टिफाइड हुए हैं और इससे पहले Realme 11 Pro+ 5G फोन भी इस सर्टिफिकेशन साइट पर शिरकत कर चुका है। रियलमी 11 5जी फोन जहां RMX3761 मॉडल नंबर के साथ सामने आया है वहीं रियलमी 11 प्रो 5जी RMX3771 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। कंपनी ने हालांकि अभी तक अपनी नई सीरीज़ को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि Realme 11 series जल्द इंडिया में लॉन्च होगी।
इंडियन सर्टिफिकेशन साइट पर हुए Realme के 2 स्मार्टफोन लिस्ट, Realme 11 5G और Realme 11 Pro 5G फोन जल्द हो सकते हैं लॉन्च
रियलमी 11 प्रो 5जी की स्पेसिफिकेशन्स Specifications of Realme 11 Pro 5G
6.7″ AMOLED display120Hz refresh rate6GB RAM1TB storage
सामने आए लीक्स व सर्टिफिकेशन्स के अनुसार Realme 11 Pro 5G में 2412 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की लार्ज डिस्प्ले दी जा सकती है जो एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। चर्चा है कि यह फोन चार मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च होगा तथा बेस मॉडल में 6जीबी रैम दी जाएगी।100MP Rear Camera16MP front camera5,000mAh battery
फोटोग्राफी के लिए रियलमी 11 प्रो 5जी में 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है तथा सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस रियलमी मोबाइल में 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है।
रियलमी 11 प्रो 5जी की स्पेसिफिकेशन्स Specifications of Realme 11 Pro 5G
6.7″ AMOLED display120Hz refresh rate
Realme 11 Pro+ 5G से जुड़े लीक्स पर गौर करें तो इस फोन की स्क्रीन भी प्रो मॉडल जैसी ही हो सकती है। इसमें भी 2412 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा। यह मोबाइल 4 मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है।200MP Rear Camera16MP front camera5,000mAh battery
इंडियन सर्टिफिकेशन साइट पर हुए Realme के 2 स्मार्टफोन लिस्ट, Realme 11 5G और Realme 11 Pro 5G फोन जल्द हो सकते हैं लॉन्च
यह भी पढ़े : 10000 के अंदर एयर कूलर का मजा देना आ रहा है 55 लीटर के टैंक वाले इस कूलर जो कूलिंग से AC को भी कर…
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के दो लेंस शामिल हो सकता है। फोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इसमें भी 5,000एमएएच बैटरी मिल सकती है।
Key Specs
realme 11 Pro
Qualcomm Snapdragon 888 | 6 GBProcessor
6.7 inches (17.02 cm)Display
108 MP + 2 MPRear camera
16 MPSelfie camera
5000 mAhBattery
See Full Specs
Best Competitors
realme 11 Pro Images
इंडियन सर्टिफिकेशन साइट पर हुए Realme के 2 स्मार्टफोन लिस्ट, Realme 11 5G और Realme 11 Pro 5G फोन जल्द हो सकते हैं लॉन्च
Next
Design – realme 11 Pro
realme 11 Pro Price, Launch Date