MP Patwari Cut-Off 2023: OBC वालो के लिए खुशखबरी! पटवारी परीक्षा में आये इतने नंबर तो बन जाओगे आप पटवारी . फिलहाल अभी पटवारी परीक्षा की हो रही है जिसके चलते कई लोगों के कम नंबर भी आए हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं की कितना होगा पटवारी परीक्षा का कट ऑफ। लगभग लगभग मध्यप्रदेश में पटवारी की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है 27 अप्रैल तक एमपी पटवारी की सारी परीक्षाएं खत्म हो जाएंगे। और उसके बाद एमपी में पटवारी के लिए भर्ती चालू हो जाएंगे लेकिन उससे पहले हम बताएंगे ओबीसी के लिए एमपी का कट ऑफ कितना रहेगा।
ये भी पढ़े- न कोई टेम्पो और न फोर व्हीलर! गाय को कही दूर ले जाने का शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़, वीडियो देख दंग रह गए लोग
आवेदक कर रहे है MP पटवारी एग्जाम के कटऑफ का
इस वर्ष सरकार ने एमपी में पटवारी के लिए भर्ती निकाली थी। जिसमें लाखों परीक्षार्थियों ने आवेदन दिया था। वह सभी काफी दिनों से परीक्षा का इंतजार कर रहे थे और परीक्षा देने के बाद अब कटऑफ का इंतजार कर रहे हैं। जैसा कि हम आपको बता दें यह category-wise कटऑफ निकलेंगे। ओबीसी वालों को कितनी छूट मिलेगी और ओबीसी के छात्रों का कटऑफ कितना रहेगा। आज हम इस बात पर डिस्कस करने वाले हैं तो आइए जानते हैं
MP Patwari में OBC वालो का कितना हो सकता है कटऑफ जानिए
जैसा कि आप सभी जानते हैं 27 अप्रैल को पटवारी की परीक्षाएं खत्म हो जाएंगे। उसके पश्चात हर क्षेत्र में पटवारी की भर्ती शुरू हो जाएगी। इस बार हम आपको बताएंगे कि एमपी में पटवारी बनने के लिए ओबीसी के छात्र को कितने नंबर लाने पड़ेंगे और वह इस लिस्ट से ऊपर हो जाए। इस वर्ष पटवारी के लिए कई सालों बाद नौकरी निकली थी इसलिए लाखों की संख्या में लोगों ने आवेदन किया। इसलिए माना जा रहा है कि इस बार का कटऑफ ज्यादा हो सकता है। आपके लिए जानना अति आवश्यक है कि आपका एमपी में एमपी पटवारी के लिए कितने नंबर लाने होंगे।
OBC वालो के लिए खुशखबरी! पटवारी परीक्षा में आये इतने नंबर तो बन जाओगे आप पटवारी
इतनी हो सकती है OBC वालो की कट ऑफ लिस्ट
एमपी पटवारी की लिस्ट हमेशा category-wise निकलती है जनरल कैटेगरी के व्यक्तियों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और जो पिछड़ा वर्ग और आदिवासी होते हैं उनको कम नंबर पर भी नौकरी मिल जाती है तो इस बार ओबीसी के लिए एमपी पटवारी की कट ऑफ लिस्ट 140 से 150 के बीच में रहेगी।
ये भी पढ़े- नहीं थी घर पर बड़ी गाड़ी शख्स ने जुगाड़ से बना दी 4 सीटर स्कूटर, सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा यह वीडियो
रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपी पटवारी में इतना हो सकता है कटऑफ
यह कट ऑफ बिल्कुल अनुमानित है लेकिन अभी के समय को देखते हुए और एग्जाम के पैटर्न को देखते हुए यह अनुमानित की गई हुई एमपी पटवारी की ओबीसी छात्रों के लिए कटऑफ बिल्कुल सही बैठेगी क्योंकि यह लिस्ट बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट के मुताबिक भी सही है कि शायद ओबीसी के लिए 140 से 150 नंबरों पर लिस्ट निकलेगी अगर आपके भी इसके बीच में नंबर हैं और आप ओबीसी वर्ग में आते हैं तो आपका एमपी पटवारी के लिए भर्ती हो जाएगा।
<p>The post OBC वालो के लिए खुशखबरी! पटवारी परीक्षा में आये इतने नंबर तो बन जाओगे आप पटवारी first appeared on Gramin Media.</p>