राजगढ़ :बहन ने की लव मैरिज तो भाइयों की इज्जत भी लग गई दाग,शादी के 8 महीने बाद जीजा को उतारा मौत के घाट,जानें पूरी खबर

IMG 20230407 WA0001

मध्य प्रदेश से ऐसी खबर सामने आ रही है जो दिल को झकझोर कर रख देगी. आपको बता दें कि राजगढ़ जिले का धनोरा गांव जिसकी आबादी लगभग 2000 है और यह गांव राजपूत बाहुल्य गांव है. यह राजस्थान की सीमा के पास बसा है और जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर की दूरी पर है.

यहां पर एक युवती को एक अपने ही गांव के आदमी से प्यार हो गया और जब लड़के लड़की शादी कर लिए तो उनके भाइयों के छत पर दाग लग गई जिसके बाद उन्होंने अपने जीजा को गोली मारकर हत्या कर दी.

आपको बता दें कि यहां पर साल 2017 में भगवान सिंह अपनी बड़ी बेटी नीतू कुंवर, बेटे भरत सिंह और राजपाल के साथ खेती किसानी करते थे.इसी बीच भगवान सिंह की बड़ी बेटी को गांव के ही लखन नाम के आदमी से प्यार हो गया और जब इस बात का पता भगवान सिंह को लगा तो अपनी बेटी की शादी कहीं और करा दे.

राजगढ़ :बहन ने की लव मैरिज तो भाइयों की इज्जत भी लग गई दाग,शादी के 8 महीने बाद जीजा को उतारा मौत के घाट,जानें पूरी खबर

लेकिन लड़की की शादी किससे हुई थी वह शराब पीता था और लड़की को मारता था जिसके बाद लड़की अपने दोनों बच्चों के साथ अपने पिता के घर आकर रहने लगे. इसी बीच दोबारा लखन से उनका मुलाकात हुआ. दोनों ने घर से भाग कर शादी कर ले और उसके बाद उनका बहन प्रेग्नेंट हो गई और बहन के प्रेगनेंसी के आठवें महीने ही लड़की के भाई ने लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी.

Also Read:MP मे गर्मी ने तोड़ा फिर सारे रिकॉर्ड:नर्मदापुरम में राते तो राजगढ़ में दिन सबसे गर्म, 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

गांव वालों का कहना था कि काफी लंबे समय से लड़की के भाई प्लान बना रहे थे कि जब लड़की की डिलीवरी होने रहेगी उसके पहले ही लड़के की गोली मारकर हत्या करा देंगे.