पिथौरागढ़ से अपने ही घर के तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। जानकारी के मुताबिक युवक हत्या कर फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
युवक मौके से फरार
बता दें गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र में एक युवक ने अपनी ताई, ताई की बेटी (बहन) और बहु (भाभी) की हत्या कर दी। मामला बुरसम गांव का बताया जा रहा है। तिहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। आरोपी संतोष राम हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह मिली। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है।