Urfi Jawed को पुरे कपडे पहने देख व्हीलचेयर से उठ खड़ी हुई महिला,देखने वालो को आये चक्कर पे चक्कर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती है उर्फी जावेद, इसे कोन नहीं जानता आज के दौर में ऐसा कोई इंसान नहीं होगा जो उर्फी को नहीं जानता है आइये आज हम आपको कुछ इंट्रेस्टिंग बताने वाले है तो बने रहिये अंत तक!
Urfi Jawed को पुरे कपडे पहने देख व्हीलचेयर से उठ खड़ी हुई महिला,देखने वालो को आये चक्कर पे चक्कर
Read Also: तूफान जैसे फीचर्स वाली और 294.72cc इंजन वाली JAWA और Yezdi ने की Royal Enfield की बत्ती गुल,देखे कीमत
Urfi Javed का नया वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में उर्फी जावेद ऊपर से लेकर नीचे तक पूरी तरह ढकी हुई नजर आ रही है। इस वीडियो को देखने के बाद जहां फैंस को अपनी आंखों पर हैरानगी हो रही है, तो वहीं वीडियो में एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर बैठी महिला तो इतना ज्यादा हैरान हो गई है कि वह व्हीलचेयर से उठकर खड़ी ही हो गई और उसने ऊर्फी जावेद के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
व्हाइट कलर की ड्रेस पहन निकली उर्फी
इस वायरल वीडियो में उर्फी जावेद एयरपोर्ट पर वाइट कलर के पेंट और ब्लेजर में नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की ब्रालैट भी पहनी हुई है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है। इस वीडियो का सबसे मजेदार हिस्सा वह है, जब उर्फी जावेद को एयरपोर्ट पर देखने के बाद एक महिला अपनी व्हीलचेयर से उठ कर खड़ी हो जाती है। यह सब देख कर पहले तो उर्फी जावेद हैरान हो जाती है, लेकिन बाद में वह उस महिला से दिल खोलकर मिलती है और गले भी लगाती हैं। इसके बाद वह उस महिला और उसके परिवार के साथ कुछ तस्वीरें भी खिंचवाती हैं।
Urfi Jawed को पुरे कपडे पहने देख व्हीलचेयर से उठ खड़ी हुई महिला,देखने वालो को आये चक्कर पे चक्कर
कमेंट्स में लोगो ने खा कुछ ऐसा
Social Media पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग काफी मजेदार अंदाज में कमेंट करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान व्हीलचेयर से खड़ी हुई महिला को लेकर कई लोगों ने इसे उर्फी जावेद का चमत्कार कहा है, तो वहीं कई लोगों ने इस बात का जिक्र किया है कि यह ऊर्फी जावेद के पूरे कपड़ों का चमत्कार है। तो वहीं एक यूजर ने कहा- उर्फी को पूरे कपड़ों में देखना किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं है… यह आज सच साबित हुआ।