इंडिया का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो,तारक मेहता के अय्यर की होने वाली धर्मपत्नी है कुदरत का करिश्मा, हॉटनेस और खूबसूरती में बबिता जी भी है फ़ैल, छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले कई ऐसे धारावाहिक है जिसे लोग अपने परिवार के साथ बैठकर देखने में खूब आनंद लेते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा कुछ उन्हीं धारावाहिकों में से एक है जिस में काम करने वाले सभी कलाकार भी लोगों के दिल के बेहद करीब हैं।
Mr.अय्यर की होने वाली धर्मपत्नी है कुदरत का करिश्मा,हॉटनेस और खूबसूरती में बबिता जी भी है फ़ैल
Read Also: राजा बाबू के कॉमेडी किंग नंदू की पत्नी है बेहद खूबसूरत,इनके सामने बॉलीवुड हसीनाएं भी फीकी
इस शो में जेठालाल हो या फिर खुद शैलेश लोढ़ा हो यह सभी कलाकार जब लोगों के सामने आते हैं तब लोग उनकी अदाकारी की खूब तारीफ करते हैं। इस शो में लोगों को बबीता जी के पति का निभाने वाले तनुज महाशब्दे जो एक वैज्ञानिक के किरदार में नजर आते हैं उनकी अदाकारी भी लोगों को खूब पसंद आती है। आइए आपको बताते हैं कैसे 39 साल की उम्र में यह अभिनेता घोड़ी चढ़ने जा रहा है जिसकी खूबसूरत पत्नी को देखकर सभी लोग तारीफ करने लगे हैं।
होने वाली पत्नी की बबिता जी से हो रही है तुलना
मेहता का उल्टा चश्मा शो में वैज्ञानिक का किरदार निभाकर घर-घर में पहचाने जाने वाले तनुज को वैसे तो लोग बबीता जी के पति के नाम से पहचानते हैं लेकिन हाल ही में जब इस अभिनेता की होने वाली पत्नी के ऊपर लोगों की नजर गई है तब सभी लोग उनके दीवाने हो गए हैं।
Mr.अय्यर की होने वाली धर्मपत्नी है कुदरत का करिश्मा,हॉटनेस और खूबसूरती में बबिता जी भी है फ़ैल
39 साल की उम्र में मिल रही खुबशुरत पत्नी
देखते ही देखते अब सभी लोगों का यह मानना है कि तनुज की होने वाली खूबसूरत पत्नी तो बबीता जी से भी कहीं ज्यादा खूबसूरत है और लोगों द्वारा कही जाने वाली है बात कहीं ना कहीं बिल्कुल सच है क्योंकि 39 वर्ष की उम्र में जब यह अभिनेता अपनी पत्नी के साथ नजर आया है तब लोग खूब तारीफ करने लगे हैं। आइए आपको बताते हैं कौन है तनुज की होने वाली खूबसूरत पत्नी जिनको देखकर बबीता जी को भी जलन होने लगी है।
शादी की खुशखबरी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बबीता जी के पति का किरदार निभाने वाले तनुज वैज्ञानिक के किरदार में लोगों को खूब पसंद आते हैं। हालांकि 39 साल की उम्र में भी यह अभिनेता अकेले ही अपना जीवन गुजार रहा था लेकिन 2023 के शुरुआत में ही अब उनके चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है क्योंकि बहुत जल्द अब उनकी शादी होने वाली है।
इससे पहले भी लिया था शादी का फैसला
यही नहीं जिसके साथ में तनुज शादी करने जा रहे हैं वह भी बेहद खूबसूरत है। आपको बता दें कि तनुज ने खुद ही अपनी शादी की बात 2021 के शुरुआत में की थी हालांकि वह किसके साथ शादी करेंगे इस बात का जिक्र तो उन्होंने नहीं किया लेकिन लोगों को यही अनुमान लग रहा है कि तनुज जब भी शादी करेंगे तब अपने लिए वह बबीता जी से ज्यादा खूबसूरत पत्नी ढूंढेंगे।