Maruti WagonR 7 Seater: Maruti ने खेला बड़ा दाव, जल्द लांच होगा WagonR का 7 सीटर वर्जन, अमेजिंग फीचर्स और दमदार इंजन के साथ अब मार्केट मिलेगी फुल इज्जत भारत में मारुति सुजुकी हैचबैक सेगमेंट की किंग है। इस सेगमेंट में इस से टकराने की हिम्मत कोई भी कंपनी नहीं कर सकता। इसमें आने वाली वैगनआर को लोगों द्वारा काफी प्यार मिलता है। रिपोर्ट आ रही है कि कंपनी जल्द ही इसके 7 सीटर मॉडल को लॉन्च करने वाली है। 2023 में हुए इंडोनेशिया मोटर शो में उसको पेश किया गया था और हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान भारत में भी देखा गया है।
यह भी पढ़े- Mahindra Scorpio के किलर लुक ने उड़ायी Innova की नींद, पैसा वसूल फीचर्स और दमदार इंजन से लेगी Fortuner को आड़े हाथ
Maruti WagonR 7 Seater Launch
भारत में इसे देखने के बाद इसके लॉन्चिंग की खबरें काफी तेज हो गई है। मारुति से जल्द ही भारतीय बाजार में लांच करने वाली है। सुजुकी जापान में एक ऐसा ही मॉडल सोलियो नाम से बेचती है। उम्मीद है कि यह इसका एक इंडियन वर्जन होने वाला है।
यह भी पढ़े- Alto 800 का Luxury लुक बना TATA Punch के लिए काल, बेहतरीन फीचर्स के साथ भरोसेमंद इंजन, कम कीमत में मिलेगा फुल कम्फर्ट
Maruti WagonR 7 Seater का दमदार इंजन
ऐसे में इसके तीसरे रो में सिर्फ बच्चों को ही बैठाया जा सकता है। इसके अलावा इसके इंजन में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें 1.0 और 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया जा सकता है। इसके सीएनजी वैरीअंट को लांच किया जाएगा या नहीं इस पर कंपनी ने अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।
Maruti WagonR 7 Seater के फाडू फीचर्स
नई 7 सीटर मारुति वैगन आर को कंपनी अर्टिगा के प्लेटफार्म पर ही डिजाइन कर सकती है। इसमें नया फ्रंट बंपर, ग्रील, हेडलैंप, रियर बंपर और टेल लाइट दिया जाएगा। फिलहाल इसे भारत में टेस्ट किया जा रहा है और इस दौरान इसमें एलॉय व्हील्स को देखा जा सकता है। कंपनी इसके इंटीरियर को भी कंपनी शानदार बनाने वाली है। इसमें बैठकर आम आदमी को प्रीमियम फील आने वाला है।
<p>The post Maruti ने खेला बड़ा दाव, जल्द लांच होगा WagonR का 7 सीटर वर्जन, अमेजिंग फीचर्स और दमदार इंजन के साथ अब मार्केट मिलेगी फुल इज्जत first appeared on Gramin Media.</p>