होली आने वाली है और लोग इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दिया। होली को लेकर लोगों के बीच काफी ज्यादा उत्साह देखा जाता है और यही कारण है कि होली लोगों की फेवरेट त्यौहार मानी जाती है।
होली को बुराई पर अच्छाई की जीत मानी जाती है और यही कारण है कि होली का त्योहार लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आता है। होली के अवसर पर कुछ खास उपाय करके आप काफी अमीर बन सकते हैं और घर से परेशानियां भगा सकते हैं।
होली में घर पर करें यह खास उपाय, घर से दूर हो जाएगी परेशानियां होने लगेगी धन दौलत की बरसात
होली से पहले करे घर की साफ सफाई
होली से पहले घर के साथ सफाई करें क्योंकि घर की साफ सफाई करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है और घर से पैसे की तंगी हमेशा के लिए दूर हो जाती है।
Also Read:Vastu Tips-घर पर करे यह छोटा सा टोटका, घर में आने लगेंगे अपार धन और दौलत
होलिका में डाले गेहूं कि ताजा बालियां
होलिका में गेहूं की ताजा बालियां डालें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होगी साथ ही साथ कुबेर के देवता प्रसन्न होंगे और आपके घर पर धन दौलत की बरसात होने लगेगी।
होली के दिन सबसे पहले भगवान को अपने घर का मिला और रंग चढ़ाएं । ऐसा करने से देवी देवता प्रसन्न होते हैं और आपके घर में शुभ कार्य होते हैं साथ ही साथ आपके घर से परेशानियां भाग जाती है।
वास्तु शास्त्र में होली का त्यौहार को बहुत ही शुभ माना गया है और यही वजह है कि होली के त्यौहार को लेकर घर में साफ सफाई करना अति आवश्यक।