असद अहमद और गुलाम मोहम्मद का रात 2:00 बजे डॉक्टर के एक पैनल ने पोस्टमार्टम कर दिया है. आपको बता दें कि आज असद के नाना और मौसा असद का शव झांसी से प्रयागराज लेकर आएंगे. कल देर रात तक स्वती स्वती के भाई अशरफ से पुलिस ने पूछताछ किया दोनों ने से उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पूछताछ किया.
आपको बता दें कि अक्सर आपने सुना होगा कि बुराई का अंत बुरा होता है और ना जाने कितने लोगों को मौत की नींद सुलाने वाला माफिया अतीक अहमद अपने बेटे की कब्र को भी नहीं देख पाएगा. नैनी जेल में पुलिस रिमांड पर रखा गया देख अहमद अपने बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होगा.
बेटे के मिट्टी में शामिल नहीं हो पाएगा माफिया अतीक अहमद,आज पोस्टमार्टम के बाद होगा सुपुर्द ए खाक
Also Read:MP News:मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 52 नए मामले, इन शहरों में हैं सबसे ज्यादा मामले
उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा एसटीएफ गुरुवार को झांसी में एनकाउंटर के दौरान असद अहमद को ढेर कर दिया था. आज शुक्रवार को चकिया इलाके के पास कसारी मसारी इलाके में असद को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.
बेटे के मिट्टी में शामिल नहीं हो पाएगा माफिया अतीक अहमद,आज पोस्टमार्टम के बाद होगा सुपुर्द ए खाक
अंबेडकर जयंती है यही वजह है कि आज कोर्ट बंद रहेगा. बता दें कि पुलिस ने अतीक अहमद उसके बेटे असद और भाई अशरफ के साथ 18 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था.
इस घटना के मुख्य आरोपी अतीक अहमद और अरशद अहमद जेल में बंद है. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि एनकाउंटर के बाद पुलिस ने शव को माता-पिता को सौंप देती है लेकिन असद अहमद देखे उसमें ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि उनके पिता जेल में है और माता फरार है.