UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने सिविल सर्विसेज मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को पांच अचूक मंत्र दिए हैं।
UPSC के तैयारी के दौरान ना करे यह गलतियां,वरना पूरी मेहनत हो जाएगी बर्बाद, जाने क्या कहते है एक्सपर्टस
Also Read:MP News:इंदौर मंदिर विध्वंस आंदोलन के आगे झुके सीएम शिवराज, कहा- फिर वहीं बनेगा मंदिर
इन टिप्स को करें फॉलो-
सिलेबस को बार बार देखें। 2. केवल मानक पुस्तकों का अध्ययन करें।
पिछले 10 साल के प्रश्न पत्र को समय सीमा में सॉल्व करें।
जितना पढ़ रहे हैं,उसका दुगना समय लिखने में दें ।
अपनी ‘हैंडराइटिंग’ पर ध्यान दें और ‘वर्तनी की अशुद्धियों’ को कम करें। यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 16 सितंबर 2022 से होगा।
UPSC के तैयारी के दौरान ना करे यह गलतियां,वरना पूरी मेहनत हो जाएगी बर्बाद, जाने क्या कहते है एक्सपर्टस
अवनीश यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम प्रयास में साक्षात्कार तक पहुंचे थे।
दूसरे प्रयास में उन्होंने ऑल इंडिया 77वीं रैंक हासिल की थी। अवनीश की सफलता की कहानीयूपीएससी समेत विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को काफी प्रेरित करती है।
अवनीश भी अकसर सोशल मीडिया के जरिए उन्हें टिप्स देते रहते हैं। उनकी सफलता की कहानी बताती है कि असलता में भी सफलता छिपी होती है।
असफलता से हासिल होने वाला अनुभव आपको आगे काम आएगा। प्रयास करते रहें, सफलता आपको जरूरी मिलेगी। लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ते रहे। लगन के साथ मेहनत करते रहें। नाकामी से न घबराएं।
2009 बैच के छत्तीसगड़ कैडर के अधिकारी के 10वीं में 44.7 प्रतिशत, 12वीं में 65 प्रतिशत, ग्रेजुएशन में 60 प्रतिशत आए थे। वह सीडीएस और सीपीएफ भर्ती परीक्षा दोनों में फेल हो गए थे।
राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में वह 10 से अधिक बार प्रारंभिक परीक्षा में फेल हुए थे। इन नाकामियों के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा अच्छी रैंक से पास की।
कुछ दिनों पहले आईएएस अधिकारी अवनीश ने ट्विटर पर अपनी पसंदीदा किताब की एक झलक शेयर की थी।
यह वही किताब है जिससे उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा ( UPSC CSE preparation ) की तैयारी की थी। इस ट्विटर पोस्ट में एएल बाशम द्वारा लिखित पुस्तक ‘द वंडर दैट वाज इंडिया’ के कुछ पेजों की फोटो देखी जा सकती है।