Kubereshwar Dham:पंडित प्रदीप मिश्र को मिला कैलाश विजयवर्गीय का साथ, कहा- आप बड़ा कार्यक्रम कर रहे हैं, जिम्मेदारी हम पर छोड़ दें पंडित प्रदीप मिश्रा पर कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में चल रहे रुद्राक्ष महोत्सव (Rudraksh Mahotsav 2023) के पहले दिन श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और कानाफूसी ने नए विवादों को जन्म दिया. इन्हीं कानाफूसी पर विराम लगाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पंडित प्रदीप मिश्रा के समर्थन में उतर आए.
Kubereshwar Dham
कैलाश विजयवर्गीय ने पंडित प्रदीप मिश्र से आशीर्वाद लेने के बाद आश्वासन दिया कि अगली बार जब आप इससे बड़ा और भव्य आयोजन करें तो व्यवस्था की जिम्मेदारी हम पर छोड़ दें.
रुद्राक्ष उत्सव सुर्खियों में है
दरअसल, जिले के चितावलिया हेमा में निर्माणाधीन मुरली मनोहर व कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में चल रहा रुद्राक्ष महोत्सव मप्र सहित देश भर में चर्चा में है. रुद्राक्ष उत्सव के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कुबेरेश्वर धाम पहुंचे और पंडित प्रदीप मिश्र से आशीर्वाद लिया. इस क्रम में उन्होंने उपस्थित समुदाय के सामने पंडित मिश्र को आश्वस्त किया कि वे अगली बार भव्य कार्यक्रम की कमान संभालेंगे.
कैलाश विजयवर्गीय ने पंडित प्रदीप मिश्र की तारीफ की
कैलाश विजयवर्गीय ने पंडित प्रदीप मिश्र से कहा कि कोई जगह नहीं है जहां आप कदम रख सकें. इतने लोगों का पेट भरना बड़ी बात है। कुछ लोग कानाफूसी करते हैं। सनातन धर्म का कानाफूसी आज से नहीं, सनातन से हो रही है, फिर भी सनातन धर्म जीवित है। आप जैसे संतों ने सनातन धर्म को जीवित रखा। आपने सनातन धर्म को पहचान लिया है।
Kubereshwar Dham:पंडित प्रदीप मिश्र को मिला कैलाश विजयवर्गीय का साथ, कहा- आप बड़ा कार्यक्रम कर रहे हैं, जिम्मेदारी हम पर छोड़ दें
रुद्राक्ष महोत्सव में लगातार 2 साल से कोहराम
जानकारी के मुताबिक इस साल की तरह ही मेले में भी उपस्थिति बढऩे से स्थिति बेकाबू हो गई। हालात बेकाबू हो गए। उसके बाद भी जिम्मेदार लोगों ने सबक नहीं सीखा और इस बार भी रुद्राक्ष महोत्सव के पहले दो दिनों में भारी अव्यवस्था के चलते श्रद्धालुओं और आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.