एक आदमी कितने लीटर शराब घर पर रख सकता है, जानें ये नया नियमआजकल हर कोई शराब,व्हिस्की,जिन,रम,वोडका आदि नशीली चीजें पीने का शौक रखते हैं,जिसकी वजह से वह पहले ही अपने घरों में इन चीजों का स्टोकरख लेते हैं,जब दिल करा पी ली।लेकिन उनको यह नहीं पता होता की हम घर में कितनी शराब का स्टॉक रख सकते हैं जो ग़ैरकानूनी न हो। चलो आज हम आपको इसके बारे में आपको बताते हैं।
यह भी पढ़े- खेती किसानी जानते हैं तो कनाडा में मिल जाएगी नौकरी, 30 हजार लोगों की जरूरत
एक शख्स के घर से मिली थी 132 शराब की बोतले
आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट के सामने एक केस आया है, जिसमें एक घर से कुल 132 शराब की बोतलें मिली थी। इसमें 51.8 लीटर व्हिस्की,जिन, रम, वोडका पाया गया थी। वहीं 55.4 लीटर बीयर घर में पाई गई थी। तब जाकर ये फैसला लिया गया। देश में कानूनन हर व्यक्ति इतनी रख सकता हैशराब तय की गई मात्रा से ज्यादा शराब रखने पर आपके ऊपर कार्रवाई की जा सकती है। दिल्ली हाईकोर्टमें दिए गए एक आदेश में यह स्पष्ट किया है कि 25 साल से ज्यादा का व्यक्ति एक तय मात्रा में शराब रख सकता है।2ek5 साल के एक व्यक्ति 9 लीटर व्हिस्की, जिन, रम और वोडका रख सकता है। वहीं 18 लीटर बीयर एक व्यक्ति अपने पास रख सकता है। इसके साथ ही वाइन और एल्कोपॉप्स भी 18 लीटर तक एक व्यक्ति अपने पास रख सकता है।
यह भी पढ़े- IAS परीक्षा देने से पहले जरूर पड़ ले ये सवाल, आपके बहुत काम आएंगे GK के ये प्रश्न
जानें क्या था मामला
आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट के सामने एक केस आया है जिसमें एक घर से कुल 132 शराब की बोतलें मिली थी। इसमें 51.8 लीटर व्हिस्की, जिन, रम, वोडका पाया गया थी।वहीं 55.4 लीटर बीयर घर में पाई गई थी। जिस परिवार में शराब मिली थी यह एक ज्वाइंट फैमली थी जिसमें 6 से ज्यादा लोग 25 साल से ज्यादा के थे।दिल्ली एक्साइज एक्ट के नियमों के अनुसार शराब की मात्रा कुल लोगों के हिसाब से नियमों का उल्लंघन नहीं है। बता दें कि यह केस साल 2009 का है
इस दौरान पुलिस ने मारी थी छापेमारी
पुलिस ने इस घर में छापेमारी करके यह शराब की बोतलें जब्त की थी. लेकिन, कोर्ट में मामला सामने आने पर इस एफआईआर को रद्द कर दिया। इसके साथ ही आरोपियों पर किसी तरह की कार्रवाई करने से मना कर दिया। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने साल 2009 में इस परिवार के घर पर कुछ खुफिया जानकारी मिलने पर छापेमारी की है।इस छापेमारी में पुलिस ने आरोप लगाया था कि दिल्ली के इस घर में अवैध रूप से शराब की बोतल रखी गई थी। इस घर से पुलिस को देसी और विदेशी ब्रांड की कुल 132 बोतलें मिली थी।
<p>The post एक आदमी कितने लीटर शराब घर पर रख सकता है, जानें ये नया नियम first appeared on Gramin Media.</p>