KIA CARNIVAL MPV 2023: Innova के परखच्चे उड़ाने आ रही है KIA की न्यू प्रीमियम MPV, धांसू फीचर्स और Dashing लुक के साथ ज्यादा कंफर्ट और ज्यादा स्पेस। इस MPV के अंदर लग्जरी अपहोल्स्ट्री के साथ, अच्छा स्पेस देखने को मिलता है. इसे सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए ADAS और 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर दिए गए हैं.
ये भी पढ़े- Nissan ने लांच की कम बजट में धांसू SUV, प्रीमियम फीचर्स और शानदार लुक से देगी Tata Punch को टक्कर
KIA की नयी MPV से उठा पर्दा
KIA ने आखिरकार अपनी नई कार्निवल MPV से पर्दा हटाने के साथ ही इस नई पीढ़ी के मॉडल को भारत में पहली बार पेश कर दिया गया है. देश के घरेलू बाजार में मौजूदा कार्निवल काफी समय से है. वहीं, नई पीढ़ी का ये मॉडल इसके वर्तमान मॉडल से बहुत बड़ा होने के साथ ही कई नई सुविधाओं के साथ पेश किया गया है.
KIA CARNIVAL MPV 2023 का प्रीमियम लुक देख उड़ जायेगे Mahindra के होश
नई कार्निवल का डिजाइन पहले से ज्यादा बोल्ड है. अब यह ज्यादा आकर्षक चेहरे के साथ एमपीवी की तरह कम दिखती है, जबकि विजुअल बल्क अच्छी तरह से छिपा हुआ है. वहीं ये कार 5156 mm की लंबाई के साथ, भारत की सबसे लंबी कारों में से एक होने के साथ-साथ मौजूदा मॉडल से काफी बड़ी है.
KIA CARNIVAL MPV 2023 में मिलेगा ज्यादा कम्फर्ट के साथ ज्यादा स्पेस
इसके केबिन की बात करें तो, इसमें कैप्टन सीट्स और मल्टिपल सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ इसके अंदर अच्छा स्पेस देखने को मिलता है. वहीं इसके डैशबोर्ड में डबल 12.3 इंच की स्क्रीन दी गयीं हैं. साथ ही साथ ये मॉडल पहले से कहीं अधिक आरामदायक है.
KIA CARNIVAL MPV 2023 में मिल सकते है खासमखास ADAS फीचर्स
इस एमपीवी में स्लाइडिंग दरवाजे इसकी पहचान हैं. जबकि अंदर लग्जरी अपहोल्स्ट्री के साथ, अच्छा स्पेस देखने को मिलता है. इसे सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए ADAS और 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर दिए गए हैं.
KIA CARNIVAL MPV 2023 में मिलेगा नए ज़माने का पावरफुल इंजन पावर
नई जनरेशन कार्निवल में एक बड़े डीजल इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जारी रहेगा. जबकि विदेशों में नए कार्निवल में एक बड़ा पेट्रोल इंजन भी मिलता है.
ये भी पढ़े- छोटा पैक बड़ा धमाका है Maruti की ये धांसू कार, प्रीमियम फीचर्स और डिज़ाइन के साथ कीमत भी आपके बजट में
जानिए कितनी हो सकती है KIA CARNIVAL MPV 2023 की कीमत
इसमें लग्जरी फीचर्स को देखते हुए, भारत में ये कार अच्छी कीमत के साथ पेश की जाएगी. वहीं ये टोयोटा वेलफायर और इनोवा हाइक्रॉस से कहीं ज्यादा है. इसलिए इसकी कीमत इनोवा हाइक्रॉस के टॉप एन्ड वेरिएंट के आसपास उम्मीद की जा सकती है. लंबे और आरामदायक सफर के लिए प्रीमियम एमपीवी की अच्छी डिमांड है और कार्निवल उन जरूरतों को पूरा करती है.
<p>The post Innova के परखच्चे उड़ाने आ रही है KIA की न्यू प्रीमियम MPV, धांसू फीचर्स और Dashing लुक के साथ ज्यादा कंफर्ट और ज्यादा स्पेस first appeared on Gramin Media.</p>