कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आज देवास जिले के खातेगांव में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस की सरकार आने पर उन्होंने कहा कि खातेगांव को जिला बना दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि खातेगांव को जिला बनाने की मांग पर स्थानीय लोगों से चर्चा की जाएगी और सबकी सहमति के बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा.
कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप,बोले-वह न केवल घोषणा की मशीन है बल्कि झूठ
Also Read:MP में लगातार बढ़ रहे हैं कोविड-19 के केस, जबलपुर में कोविड से एक बुजुर्ग की मौत,जाने ताजा अपडेट
आपको बता दें कि कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी ने 3 दिन पहले पंच क्रांति की घोषणा की यह क्रांति उन्होंने 18 साल पहले भी की थी. कमलनाथ ने यह भी कहा कि लाडली बहनों की याद भी उन्हें 18 साल के बाद आई. आप तो जनता को 18 साल का हिसाब नहीं दे पा रहे हैं विकास यात्रा निकाली गई तो 160 से अधिक जगहों पर विरोध हुआ.
कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप,बोले-वह न केवल घोषणा की मशीन है बल्कि झूठ
उन्होंने कहा कि खातेगांव विधानसभा आज शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में बुरी तरह से पिछड़ी हुई है शिवराज जी ना केवल घोषणा की मशीन है बल्कि झूठ बोलने की भी मशीन है. उन्होंने कहा कि वे पहले कहते थे कि किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ फिर से ने विधानसभा का स्वीकार किया कि 2700000 किसानों का कर्जा प्रदेश में माफ हो चुका है.
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी 15 महीनों का हिसाब बड़े जोड़-तोड़ से मांग रहे हैं लेकिन 215 महीनों का हिसाब वह जनता को नहीं दे सकते हैं. वह 215 महीनों में 215 घोटाले किए हैं. उन्होंने कहा कि आज मात्र स्कूलों के पेपर ही लिख नहीं होते बल्कि स्कूलों की छतें भी लिखो रही है.
कमलनाथ ने कहा कि आर्थिक के मामले में जनता क्या सोचती है यह ज्यादा मायने रखता है यह मायने नहीं रखता है कि कांग्रेस क्या सोचती है. कमलनाथ ने कहा कि हमें भी इंक्वायरी कर इंतजार है इंक्वायरी पूरी होने दीजिए सभी बातें खुलकर सामने आएगी.