उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी मिली है. बता दे कि अमन राजा नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी से जुड़ा एक मैसेज पोस्ट किया जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
बड़ी खबर:UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Also Read:बदल जाएगा लाल किला का नाम?अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने लाल किला का नाम बदलने के लिए PM Modi को लिखा पत्र
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग हरकत में आ गई और तुरंत ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कोतवाली मैं मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दिया गया है.
बड़ी खबर:UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कोतवाली प्रभारी एमएस गिल का कहना है कि केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई होगी और प्राथमिक जांच सामने आया कि आरोपी अमन राजा बागपत का रहने वाला है. बता देगी इसके पहले 9 अगस्त 2022 को भी मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी मिली थी.
उत्तर प्रदेश के पुलिस की हेल्प लाइन पर व्हाट्सएप मैसेज करके एक शख्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी. उसके बाद पुलिस ने साहिल नाम के एक शख्स के खिलाफ धमकी भरे मैसेज करने के आरोप में मामला दर्ज किया था. आरोपी ने बम विस्फोट के जरिए सीएम योगी की जान लेने की बात कही थी.
जब से उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की हत्या हुई है तब से उत्तर प्रदेश का माहौल गरमाया हुआ है और सीएम योगी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बार सीएम योगी को एक्स्ट्रा फोर्स मिलने वाला है.