मध्य प्रदेश में चुनाव शुरू होने वाले हैं ऐसे में लगातार सभी पार्टियां एक-दूसरे पर इल्जाम लगा रही है. आपको बता दें कि बीजेपी के द्वारा लगातार प्रयत्न किया जा रहा है कि वह बाकी जनता का विश्वास जीते इसलिए प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के कई दिग्गज नेता लगातार मध्यप्रदेश में आ रहे हैं.
वहीं मध्य प्रदेश के कमलनाथ की लगातार बीजेपी के ऊपर इल्जाम लगा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार को छिंदवाड़ा में रोजा इफ्तार पार्टी करने गए थे इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह कह रहे हैं कि आप सबको छिंदवाड़ा संभालना है मुझे मध्य प्रदेश संभालने दीजिए.
कमलनाथ ने BJP पर कसा तंज,बोले-यह देश भर में करा रहे हैं दंगे फसाद,नरोत्तम मिश्रा बोले-जहर उगलना इनकी परंपरा
वह कह रहे हैं कि आप चाहते हैं कि मैं यहां बंद कर रह जाऊं तुम्हें बंद कर रह जाता हूं आप सब जगह देख रहे हैं क्या हो रहा है पूरे देश में क्या हो रहा है पूरे देश भर में यह दंगे फसाद करा रहे हैं.
Also Read:MP News:भोपाल में गंगा-जमुनी तहजीब का नजारा, मुस्लिम संगठनों ने किया हनुमान जयंती चल समारोह का स्वागत
कमलनाथ के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रोजा इफ्तार में जाकर दंगे फसाद की बात कह कर क्या कहना चाहते हैं. डर दिखाओ और वोट पाओ. उन्होंने कहा कि इनका यही काम है.
वहीं दूसरी तरफ से नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जहर उगलना कांग्रेस की परंपरा है कभी कमलनाथ के करीबी रहे बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी हमला बोला है. चलो जाने दो वीडियो ट्वीट करके कहा है कि हनुमान भक्त श्रीनाथजी रोजा इफ्तार में रोजेदारों से कह रहे हैं कि अब आपको छिंदवाड़ा संभालना है दंगों का भय दिखाकर साथ लेने का प्रयास कर रहे हैं.