अमिताभ बच्चन और रेखा के प्यार के किस्से तो हर जगह मशहूर है और आज भी लोग उनके प्यार के किस्सों को दोहराते रहते हैं. बॉलीवुड के गलियारों में जब भी प्यार मोहब्बत की बातें आती है तो एक बार रेखा और अमिताभ बच्चन का नाम जरूर लिया जाता है.
रेखा और अमिताभ बच्चन के भेद बेइंतहा मोहब्बत थी लेकिन जया बच्चन से जब अमिताभ बच्चन की शादी हो गई तब अमिताभ बच्चन ने इस रिश्ते से दूरी बना ली. जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की शादी 1972 में हुई थी उसके बाद जाने अपना नाम बदलकर जया बच्चन कर लिया.
अमिताभ बच्चन और रेखा के रोमांस को देखकर रो पड़ी थी जया बच्चन, गुस्से में कर दिया था यह काम
रेखा और अमिताभ बच्चन की नजदीकी और किसी से नहीं छपी है और दोनों के पर्सनल लाइफ के बारे में सबको पता था.जिसकी वजह से जया बच्चन को काफी परेशानी भी हुई थी. जैसे ही रेखा और अमिताभ के रिश्ते के बाद जया बच्चन तक पहुंचा था वह बेचैन हो जाती थी.
Also Read:Nikky tamboli अपनी कातिलाना लुक से एक बार फिर बड़ाया इंटरनेट,फैंस कर रहे वाह वही
आपको बता दें कि उस समय रेखा और अमिताभ की जोड़ी डायरेक्टर्स को काफी पसंद थी वह दोनों कई फिल्मों में साथ काम कर चुके थे. एक तो दोनों के अफेयर के चर्चे थे दूसरा दोनों जब भी एक दूसरे के साथ रोमांटिक सीन करते थे जया बच्चन से यह बर्दाश्त नहीं होता था.
मुकद्दर का सिकंदर फिल्म में रेखा और अमिताभ बच्चन के बीच का रोमांटिक सीन देखकर जया बच्चन रोने लगी थी. एक मैगजीन को इंटरव्यू देते हुए रेखा ने खुद इस बात का खुलासा किया था.
रेखा ने बताया कि बच्चन फैमिली मुकद्दर के सिकंदर फिल्म के स्क्रीनिंग के लिए पहुंचा था और जब रोमांटिक सीन शुरू हुआ तब जया बच्चन की आंखों में आंसू आ गए थे. इस घटना के बाद अमिताभ बच्चन रेखा के साथ फिल्म करने पर मना कर दिया था. जब रेखा ने अमिताभ से पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई बात नहीं करनी.