Viral Marriage Card Image: शादी के कार्ड में छपवा दी गलती से ये बात, अब रिश्तेदार सोच रहे है शादी में जाये या नहीं? सोशल मीडिया पर आए दिन कई सारे ऐसे वीडियो और फोटोस वायरल होते रहते हैं ऐसा एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है आइए जानते हैं इस फोटो के बारे में क्या है इसमें वायरल होने वाली चीज….शादी के कार्ड में ऐसी गलती हो गई है कि इसे पााने वाले हैरान हैं. उन्हें कार्ड पढ़ने के बाद तो यही समझ में नहीं आ रहा है कि शादी में जाना भी है या नहीं.
ये भी पढ़े- Viral Video कबूतर की तरह डांस कर रहा था शख्स, पल भर में उड़ गए उसके तोते, देखे वीडियो
शादियों में हर कोई चीज को परफेक्ट बनाने की कोशिश करते है लोग
आजकल के जमाने में शादी में शादी का कार्ड बहुत महत्वपूर्ण होता है और उनको परफेक्ट और यूनिक बनाने की कोशिश की जाती है। महीनों की मेहनत के बाद दूल्हा दुल्हन के ड्रेस से लेकर हर एक चीज अलग से बनाई जाती है। अगर इसमें जरा सी भी चूक हो जाती है तो सारे काम पर पानी भर जाता है। कुछ ऐसा ही एक शादी में छपे हुए कार्ड साथ हुआ।
शादी के कार्ड में छपवा दी गलती से ये बात, अब रिश्तेदार सोच रहे है शादी में जाये या नहीं?
शादी के कार्ड में लिखी होती है आमंत्रण की शेरो शायरिया
जब किसी के घर किसी की शादी का कार्ड पहुंचता है तो इंसान काफी ज्यादा उत्साहित रहता है उसे पढ़ने में। ताकि सही दिन और सही जगह का पता चल सके। कार्ड में सिर्फ वेन्यू और डेट्स के अलावा मेहमानों को बुलाने के लिए बच्चों की मनोहर से लेकर कुछ शेरो शायरी लिखने का चलन होता है। इन्हें भी चुनने के लिए घरवाले काफी ज्यादा सर्च करते हैं एक ऐसे ही कार्ड में लिखी हुई शायरी को जब ध्यान से पढ़ा गया तो सभी रिश्तेदार सदमे में आगे आ गए, जानते हैं उस कार्ड में क्या लिखा हुआ था…..
शादी के कार्ड में हुई गलती
आपने शादी के कार्ड में, ‘मेरे चाचू या फिर बुआ की शादी में जलूल-जलूल आना’ या फिर ‘हल्दी है, चंदन है, रिश्तों का बंधन है’ जैसे जुमले खूब पढ़े होंगे, लेकिन इस कार्ड में जो चीज़ सबका ध्यान खींच रही है, वो अलग किस्म की गलती है. वायरल हो रहे शादी के कार्ड में ऐसी गलती हुई है कि कार्ड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई. इसमें एक शायरी लिखी गई है – ‘भेज रहा हूं स्नेह निमंत्रण, प्रियवर तुम्हें बुलाने को, हे मानस के राजहंस, तुम भूल ना जाना आने को’ लेकिन गलती ये हुई कि ‘भूल ना जाना आने को’ की जगह’ तुम भूल जाना आने को’ लिख गया.
ये भी पढ़े- ऑनलाइन बनी प्रेमिका को पहली बार मिलने पंहुचा शख्स, सच्चाई जान उड़ गए प्रेमी के होश, देखे वीडियो
शादी के कार्ड में छपवा दी गलती से ये बात, अब रिश्तेदार सोच रहे है शादी में जाये या नहीं?
सोशल मीडिया पर वायरल हुई मिस्टेक वाली शादी का कार्ड
इस कार्ड को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर Jokes hi jokes नाम के अकाउंट से साझा किया गया है, जिसे देखकर लोग खूब मज़े ले रहे हैं. 13 अप्रैल को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 4.7k लोग लाइक कर चुके हैं. यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देते भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘गजब बेइज्जती है यार.’ वहीं एक यूज़र का कहना था, ‘कार्ड छापने वाले ने बुलाने वाले के मन की बात छाप दी.’
<p>The post शादी के कार्ड में छपवा दी गलती से ये बात, अब रिश्तेदार सोच रहे है शादी में जाये या नहीं? first appeared on Gramin Media.</p>