क्या आपके भी अकाउंट में अभी तक नहीं आई किसान सम्मान निधि की राशि तो जल्दी से करें इस नंबर पर शिकायत

a4bb977f2337c3e106192ecb43508958 original 11zon

Govt Scheme: क्या आपके भी अकाउंट में अभी तक नहीं आई किसान सम्मान निधि की राशि तो जल्दी से करें इस नंबर पर शिकायत। हाल ही में देश के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के करोड़ों किसानों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल भारतीय सरकार ने किसानो से जुडी समस्या को हल करने के लिए सरकार ने PM हेल्पलाइन नंबर लांच किया है। जिस पर किसान भाई अपनी समस्याओ को सीधे तरीके से रख पाने में सक्षम होंगे।


यह भी पढ़े:- किसान भाइयों के लिए आई राहत भरी खबर, सोयाबीन के दाम में आई भयंकर उछाल

किसान सम्मान निधि की राशि न आने परे इस हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत

प्रधानमंत्री जी ने किसानो के लिए जो हेल्पलाइन नंबर दिया है किसान उस हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल किसान सम्मान निधि योजना का ₹2000 ना आने पर या पीएम किसान योजना आवेदन की स्थिति जानने के लिए इस हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम आपको बता दें की सरकार की यह हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 और 155261 हैं। जिन पर किसान कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज़ कर सकते हैं। इसके अलावा लाभार्थी किसान टोल फ्री नंबर 1800-115-526 पर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

1431622 pm kisan 11zon

यह भी पढ़े:- arjun tendulkar ipl 2023 आईपीएल में अपना पहला मैच खेलने के लिए अर्जुन तेंदुलकर को मिला आखिरकार पहला मौका, आज कोलकाता डेब्यू

पैसा न आने पर आप इस ईमेल भी कर सकते हो शिकायत

यदि आप किसी दूसरे तरीके से pm किसान सम्मान निधि से जुडी समस्याओं के लिए शिकायत के लिए या फिर जानकारी के लिए शिकायत करना चाहते हैं तो आप ईमेल के जरिये भी कर सकते हैं इसके लिए ईमेल आईडी [email protected] या [email protected] पर कर सकते हैं।

<p>The post क्या आपके भी अकाउंट में अभी तक नहीं आई किसान सम्मान निधि की राशि तो जल्दी से करें इस नंबर पर शिकायत first appeared on Gramin Media.</p>