भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लगातार रेपो रेट में बढ़ोतरी करने का फायदा इन दिनों बैंक में एफडी (FD) कराने वाले ग्राहकों को मिल रहा है. लगभग सभी बैंकों ने अपनी एफडी स्कीम पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है. एक बैंक ऐसा भी है जो 1001 दिन की एफडी पर लोगों को 9 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है.
जी हां, ये बढ़िया ऑफर मिल रहा है Unity Small Finance Bank की एफडी पर. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है और ये नई दरें 15 फरवरी से लागू हो चुकी हैं.
9% से ज्यादा ब्याज वाला निवेश
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में अलग-अलग अवधि की कई एफडी पर 9 प्रतिशत से अधिक ब्याज मिल रहा है. 1001 दिन के निवेश पर जहां सीनियर सिटीजंस को 9.5 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. वहीं 181 से 201 और 501 दिन के निवेश पर भी उन्हें 9.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. वहीं इस अवधि के लिए सामान्य कैटेगरी में लोगों को 8.75 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.
यूनिटी बैंक की एफडी ब्याज दरें
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की अलग-अलग अवधि की एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर ये हैं…
- 7 से 14 दिन की अवधि की एफडी पर बैंक 4.5 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है.
- 15 से 45 दिन की अवधि पर बैंक की ओर से 4.75 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है.
- 46 से 60 दिन की एफडी के लिए बैंक की ब्याज दर 5.25 प्रतिशत है.
- वहीं 61 से 90 दिन तक की अवधि के लिए ब्याज दर 5.50 प्रतिशत मिल रही है.
- बैंक ने 91 से 180 दिन की अवधि के लिए ब्याज दर 5.75 प्रतिशत रखा है.
- 181 दिन से 201 दिन के लिए एफडी की ब्याज दर 8.75 प्रतिशत रहने वाली है.
- 202 से 364 दिन की एफडी पर ब्याज दर 6.75 प्रतिशत मिलेगी.
- 365 से 500 दिन के लिए बैंक 7.35 प्रतिशत ब्याज एफडी पर देगा.
- 501 दिन के निवेश पर बैंक की ओर से 8.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
- 502 दिन से लेकर 18 महीने की एफडी पर 7.35 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
- 18 महीने से लेकर 1000 दिन तक बैंक की ओर से 7.40 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा.
- 1001वें दिन एफडी की मैच्योरिटी लेने वालों को अधिकतम 9 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.
- वहीं 1002 से 5 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 7.65 प्रतिशत होगा.
- जबकि 5 से 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी ब्याज दर 7 प्रतिशत रहने वाली है.