Desi Jugaad Viral Video: खचाखच भरी मेट्रो में शख्स ने लगाया बैठने का तगड़ा जुगाड़, वीडियो देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी। मेट्रो हो या ट्रैन आजकल किसी में भी जगह मिल पाना काफी जज्यादा मुश्किल हो गया है। दिन ब दिन भीड़ ही इतनी वबढ़ती जा रही है जिससे की जगह ही नहीं मिलती। मेट्रो में आपने अक्सर देखा होगा कि सीट के लिए कितनी मारामारी लगी रहती है। ऐसे में कुछ लोग होते हैं, भीड़ से भरी मेट्रो में भी अपने बैठने के लिए जुगाड़ से जगह बना लेते हैं।
ये भी पढ़े- मेट्रो में नहीं थी बैठने की जगह शख्स ने जुगाड़ से बना लिया सोफा, देखते रह गए सभी लोग
आइये जानते है एक शख्स के दिमाग के बारे में
सोशल मीडिया पर एक मेट्रो का वीडियो सामने निकलकर आया है जिसमे एक शख्स ने भीड़ भाड़ से भरी ट्रैन में अपनी कलाकारी से अपने लिए जगह बना ली। जी हां! ऐसा ही कुछ हाउ है मेट्रो में जिसे देख आप भी हस हस के लोटपोट हो जाओगे। तो आइये जानते है इस वीडियो के बारे में….
खचाखच भरी मेट्रो में सीट पाने के लिए शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़
जैसा की आप वीडियो में देख सकते है कि एक शख्स को मेट्रो में बैठने के लिए जगह नहीं मिल रही थी तो उसके ऐसा कुछ किया की देखने वालो के होश उड़ गए। आइये बताते उन शख्स ने क्या किया। अगर आप इस वीडियो को देखोगे वो शख्स सबसे पहले महिलाओ से भरी हुई सीट पर जाता है और जैसे ही उनके पास पहुँचता है तो उलटी आने का ड्रामा करने लगता है। उसकी यह हरकत देख सभी महिलाये अपनी सीट से खड़ी हो जाती है। सीट खाली होते ही वो शख्स तुरंत पसर कर बैठ जाता है।
खचाखच भरी मेट्रो में शख्स ने लगाया बैठने का तगड़ा जुगाड़, वीडियो देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी
View this post on Instagram
ये भी पढ़े- होटल वालो ने लगाया पैसे बचाने का सस्ता देसी जुगाड़, तस्वीर देख बोलोगे “किसने बनाया ये मुजस्सिमा”
सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है यह वीडियो
लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो को videonation.teb नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। मेट्रो में शख्सवीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘भरी मेट्रो में सीट पाने के लिए लड़के ने लगाया जुगाड़।
<p>The post खचाखच भरी मेट्रो में शख्स ने लगाया बैठने का तगड़ा जुगाड़, वीडियो देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी first appeared on Gramin Media.</p>