बालों का रंग फीका पड़ने से कैसे बचें: खूबसूरत बाल कौन नहीं चाहता, इससे आपकी पूरी खूबसूरती निखर जाती है। मौजूदा दौर में बालों को कलर करने का चलन काफी ज्यादा हो गया है। हालांकि कई लोग सफेद बाल होने की वजह से अपने बालों को कलर करवाते हैं। इसके लिए आपको किसी महंगे सैलून में जाने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कि एक बार कलर करवाने के बाद आपका काम खत्म न हो जाए, इसके बाद भी कुछ बातों का ध्यान रखना होता है।
कलर किए हुए बालों को डैमेज होने से बचाने के 3 तरीके
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर जुश्या भाटिया सरीन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इससे जुड़ी जानकारी दी है, उन्होंने कहा, ‘क्या आपका सैलून आपके कलर किए हुए बालों की सुरक्षा के लिए महंगे शैम्पू लगाने पर जोर देता है? क्या आपको बताया गया है कि सल्फेट मुक्त शैंपू आपके बालों के रंग को सुरक्षित रखेगा? आपको बता दें, पानी आपका दुश्मन है न कि आपके शैम्पू में मौजूद सल्फेट्स। यहां 3 तरीके दिए गए हैं जिनसे आप अपने बालों को पानी के नुकसान से बचा सकते हैं।
1. अपने बालों को बार-बार न धोएं। पानी आपके बालों में सूजन पैदा करता है, सल्फेट्स नहीं जो ऐसी समस्याएं पैदा करते हैं। यह सूजन छिद्रों का निर्माण कर सकती है जो आसानी से आपके बालों का रंग छीन सकती हैं।
2. नहाने के तुरंत बाद, अपने बालों को निचोड़ कर सुखा लें ताकि सारा पानी निकल जाए
3. अपने शैम्पू का चयन करते समय उसमें डाइमेथिकोन की तलाश करें, यह आपके बालों के रंग को बनाए रखने में मदद करता है।