Father of Villains : खूबसूरती के मामले में देती हैं Alia Bhatt और Aishwarya Rai को टक्कर अमरीश पुरी की बेटी। भारत में शायद ही ऐसा कोई श’ख्स होगा जिसने फिल्म में अमरीश पुरी का किरदार नहीं देखा होगा। आज हमारे बीच में अमरीश पुरी जी नहीं है लेकिन फिर भी उनके किरदार को बखूबी खूब पसंद किया जाता है। लाखों लोग आज भी उनके दीवाने हैं और कहीं ना कहीं उनकी मिमक्री कर उनके अंदाज को अपने अंदर ढा़लने का प्रयास करते हैं। गौरतलब है कि 1932 में जन्मे अमरीश पुरी ने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और मशहूर हॉलीवुड फिल्म्स में भी काम किया था। यहां यदि हम बात करें 90 के दशक की फिल्मों की तो उस बीच सबसे लोकप्रिय विलन का नाम अमरीश पुरी था।
हम आपको बता दे की अमरीश पुरी फिल्मों में जान डाल देते थे उनके विलेन के रोल को लोग बेहद ज्यादा पसंद करते थे। Father of Villains : खूबसूरती के मामले में देती हैं Alia Bhatt और Aishwarya Rai को टक्कर अमरीश पुरी की बेटी। अमरीश पुरी अब तक के सबसे फेमस विलन माने जाते हैं, जो विलेन का किरदार इतने अच्छे से निभाते थे की लोग वास्तविक जीवन में भी उन से डरने लगे थे। अपने पूरे करियर में अमरीश पुरी ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और उनमें से अमूमन सुपर हिट रही। हालांकि अब अमरीश पुरी हमारे मध्य नहीं हैं, लेकिन उनके डायलॉग और एक्टिंग को लोग आज भी बहुत याद करते हैं।
Father of Villains : खूबसूरती के मामले में देती हैं Alia Bhatt और Aishwarya Rai को टक्कर अमरीश पुरी की बेटी
यह भी पढ़े :- बॉलीवुड के यह 4 फिल्मी सितारे कभी हुआ करते थे मर्द ,आज एक्ट्रेस बन लूट रहे हैं महफ़िल
Father of Villains : खूबसूरती के मामले में देती हैं Alia Bhatt और Aishwarya Rai को टक्कर अमरीश पुरी की बेटी। अमरीश पुरी के नाम के चलते उनके बच्चों के लिए बॉलीवुड में अपना करियर बनाना कोई बड़ी बात नहीं हो सकती थी लेकिन फिर भी अमरीश पुरी का परिवार मीडिया लाइट से थोड़ा दूर ही रहता है। बात करें अगर अमरीश पुरी की बेटी की तो हाल ही में एक उनकी तस्वीर सामने आई है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। अगर उनके परिवार की बात करें तो अमरीश पुरी ने साल 1957 में उर्मिला दिवेकर से शादी की थी जिससे उनको दो बच्चे नम्रता पुरी और राजीव पूरी हुए थे।
Father of Villains : खूबसूरती के मामले में देती हैं Alia Bhatt और Aishwarya Rai को टक्कर अमरीश पुरी की बेटी
यह भी पढ़े :- कटप्पा की बेटी दिव्या बोल्ड स्टाइल से बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हसीनाओं को देती है टक्कर…तस्वीरें देख थम जाएंगी आपकी सांसे, देखें तस्वीरें
Father of Villains : खूबसूरती के मामले में देती हैं Alia Bhatt और Aishwarya Rai को टक्कर अमरीश पुरी की बेटी। नम्रता पुरी भी अपनी अदाओं और ब्यूटी को लेकर मीडिया में लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। अमरीश पुरी की बेटी नम्रता भारत में रहती ही नहीं है वह विदेश में अपने पति के साथ रहती है और वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। दिखने में बेहद खूबसूरत नम्रता सादगी से अपना जीवन जीती है और क्लॉथ ब्रांडिंग जैसे काम भी करती है. वह एक मॉडल भी है और कई बिजनेस भी चलाती है। अगर बात करे अमरीश पुरी के बच्चे लाइमलाइट पसंद क्यों नहीं करते तो आपको यह जानकर आ’श्चर्य होगा कि अमरीश पुरी के दोनों ही बच्चों को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है।