चारधाम यात्रा: बढ़ रहा यात्रियों की मौत का आंकड़ा, मृतकों की संख्या पहुंची 21

char dham yatra 2023

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा में आए दो तीर्थयात्रियों की रविवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। चारधाम यात्रा के दौरान आए हुए यात्रियों में अभी तक मृतकों की संख्या 21 पहुंच गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चारधाम यात्रा के दौरान 19 की जान हार्ट अटैक से गई है। जबकि दो यात्रियों की मौत चोट लगने से हुई है। बता दें अमृत (65) निवासी हरियाल गांव गुजरात की गनोत्री धाम जाते समय रास्ते में अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्हें साथ आए तीर्थयात्रियों ने 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मध्यप्रदेश से आए यात्री की हार्ट अटैक से मौत

बीते शनिवार देर रात जानकीचट्टी में यमुनोत्री धाम की यात्रा पर जाते समय राजेश कुमार (52) पुत्र बलवीर सिंह निवासी गुना मध्य प्रदेश की अचानक तबियत बिगड़ गई। श्रद्धालुओं ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों की मृत्यु का कारण चिकित्सकों ने हार्ट अटैक बताया है।