Rohit Sharma के टीम को बड़ी सौगात, टीम में ख़ुशी का माहौल, अब पूरा सीजन खेलेगा ये धाकड़ गेंदबाज, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च 2023 से होने वाला है। इसके लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आईपीएल के शुरू होने से पहले ही टूर्नामेंट की सबसे सक्सेसफुल टीम मुंबई इंडियंस को एक बड़ा झटका लगा था।
दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस साल नहीं खेलेंगे। वहीं इस दुखद खबर के बीच फैंस के लिए एक शानदार खबर भी सामने आई है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के घाकड़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर मुंबई इंडियंस के लिए पूरे सीजन उपलब्ध रहने वाले हैं।
आर्चर एक धाकड़ गेंदबाज
बता दें कि जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम परेशानी में थी क्योंकि वे ही टीम की गेंदबाजी की जिम्मेदारी निभाते थे ऐसे में ऑर्चर की वापसी उनके लिए संजीवनी बूटी की तरह है। ऑर्चर एक घाकड़ गेंदबाज हैं और उनके नाम सभी फॉर्मेट और आईपीएल मिलाकर 141 विकेट हैं।
यह भी पढ़े:- यजुवेंद्र चहल की पत्नी और श्रेयस अय्यर की तस्वीरें हुई वायरल, खुल्लम खुल्ला प्यार करते आये नजर! जानिए क्या है चहल का रेस्पॉन्स
आर्चर ने किया कमबैक
मुंबई ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में आर्चर को 8 करोड़ रुपये में खरीदा था। मुंबई को पता था कि आर्चर चोट के कारण 15वें सीजन में नहीं खेल पाएंगे लेकिन फ्रेंचाइजी ने भविष्य को देखते हुए निवेश किया। लंबे समय तक चोट से जूझने वाले आर्चर ने इस साल साउथ अफ्रीका टी20 लीग के जरिए कमबैक किया।
यह भी पढ़े:- 25 साल की उम्र में Sara Tendulkar ने बिखेरा हुश्न का जलवा, दिलकश अदाओ से फैंस के दिलो पर गिराई बिजलियाँ
आईपीएल में निभाएंगे अहम भूमिका
फ्रा आर्चर भले ही पूरे टूर्नामेंट में उपलब्ध रहेंगे लेकिन उनके काम का मैनेजमेंट इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ही करेगी। ईसीबी के एक सूत्र ने क्रिकबज को बताया कि “उन्हें आईपीएल में एक अहम भूमिका निभाने में सक्षम होना चाहिए और हमेशा की तरह उनकी फ्रेंचाइजी और ईसीबी उनके कार्यभार का प्रबंधन करेंगे।”