43 inch की 34 हजार वाली Thomson 9R PRO Ultra HD 4K TV होली ऑफर में घर ले जाये मात्र 6 हजार रूपये में होली पर फ्लिपकार्ट की तरफ से शानदार ऑफर निकाला गया है। इस ऑफर में यूजर्स 33 हजार वाली स्मार्ट टीवी को मात्र 6999 रुपये में खरीद पाएंगे। जिस स्मार्ट टीवी की बात हो रही है, वो है Thomson 9R Pro स्मार्ट टीवी। यह स्मार्ट टीवी 43 इंच स्क्रीन साइज में आती है। साथ ही अल्ट्रा एचडी 4K सपोर्ट दिया गया है। यह एक एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी है। जिसे करीब आधी कीमत में खरीदा जा सकेगा। अगर आप इस ऑफर को मिस कर देते हैं, तो आपको दोबारा शायद ऐसा ऑफर न मिले। Thomson 9R PRO 43 inch Ultra HD 4K टीवी।
यह भी पढ़े : iPhone को मार्केट से भगाने आ रहा है धाकड़ कैमरे और शानदार फीचर्स के साथ Vivo V26 Pro 5G स्मार्टफोन, लुक में iPhone से…
33 हजार वाली टीवी 6 हजार में 33 thousand TV in 6 thousand
Thomson 9R PRO 43 inch Ultra HD 4K टीवी की MRP 33,999 रुपये है। जिसे फ्लिपकार्ट पर 19,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। टीवी की खरीद पर 11,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके बाद टीवी की कीमत 8,499 रुपये रह जाती है। जबकि पीएनबी क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये की इंस्टैंट छूट मिल रही है। इसके बाद थॉमसन की 43 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 6,999 रुपये हो जाती है। लेकिन बता दें कि अधिकतम एक्सचेंज वैल्यू आपकी टीवी की मौजूदा कंडीशन पर निर्भर करता है। इस टीवी को 3,250 रुपये मंथली ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। अगर आपको टीवी पसंद नहीं आती है, तो उसे 7 दिनों के अंदर रिप्लेस किया जा सकेगा।
Thomson 43 इंच स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन्स Specifications of Thomson 43 Inch Smart TV
यह भी पढ़े : 15 हजार रूपये वाले Nokia C21 Plus पर मिल रहा है 9750 का बम्पर डिस्काउंट, अब फूल चार्ज में चलेगा 48 घंटे
43 inch की 34 हजार वाली Thomson 9R PRO Ultra HD 4K TV होली ऑफर में घर ले जाये मात्र 6 हजार रूपये में यह स्मार्ट टीवी अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी हॉटस्टार और यू-ट्यूब सपोर्ट के साथ आती है। टीवी एंड्रॉइड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है।इसमें गूगल असिस्टेंट और क्रोमकॉस्ट बिल्ड इन सपोर्ट दिया गया है। Thomson की 43 इंच स्मार्ट टीवी में अल्ट्रा एचडी 4K सपोर्ट दिया गया है। इसका पिक्चर रेजॉल्यूशन 3840 x2160 पिक्सल है। टीवी का साउंड आउटपुट 40W है। जबकि रिफ्रेश रेट सपोर्ट 60 Hz है।