मजाक मजाक में भी आप अक्सर ऐसी बातें सुनते हैं कि धरती पर पहले मुर्गी आई थी या अंडा. बच्चे हो या बड़े सबसे पहले यह सवाल करते हैं कि क्या तुम्हे पता है धरती पर पहले मुर्गी आई थी कि अंडा आया था.
बचपन से लेकर बड़े होते तक हम यह सवाल जरूर सुनते हैं कि धरती पर पहले मुर्गी आई थी कि अंडा. लेकिन आज तक हमें हैं इस बात का सही जवाब नहीं मिला है और अक्सर हम बस सवाल में ही सवाल जानते रहते हैं.
Also Read:MP News:नाबालिग से दोस्ती का उठाया फायदा की बेचने की कोशिश, विरोध करने पर मार डाला
आज हम आपको इसका सही जवाब बताने वाले हैं और एक को जाने के बाद आप पूरी तरह से कंफर्म हो जाएंगे कि धरती पर पहले मुर्गी आई थी कि अंडा.
ब्रिटेन के एक यूनिवर्सिटी के रिजल्ट में पाया गया कि मुर्गी के अंडे का जो परत होता है उसमें एक प्रोटीन पाया जाता है. आपको बता दें कि अंडे के ऊपर या प्रोटीन तब पाया जाता है जब मुर्गी प्रेग्नेंट होती है.
खुल गया बड़ा राज:पहले धरती पर मुर्गी आई थी या अंडा,जानिए यह राज
इसका साफ मतलब होता है कि अगर अंडे के ऊपर प्रोटीन पाया गया है तो वह मुर्गी के गर्भाशय से ही निकला है. ऐसे में मतलब साफ होता है कि धरती पर पहले अंडा नहीं बल्कि पहले मुर्गी आई थी.