औरैया, 13 मई (हि.स.)। जनपद की सबसे छोटी नगर पंचायत अटसू नगर पंचायत के सदस्यों के चुनाव की मतगणना का परिणाम पूरे जनपद में सबसे बाद में घोषित हुआ। भाजपा उम्मीदवार रिचा राजपूत के समर्थकों द्वारा मतगणना में भेदभाव करने का आरोप लगाने के चलते कई बार मतगणना कार्य को रोक दिया गया। किसी तरह एक बार मतगणना पूरी हुई, लेकिन भाजपा समर्थकों ने पुन: मतगणना करने की मांग की। काफी शोर-शराबे के बाद मतगणना कार्य में लगे कर्मियों को हटाकर प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वयं मतगणना कर्मियों की जगह बैठकर पुन: मतगणना की।
पुन: मतगणना के बाद निर्दलीय उम्मीदवार इंदु गुप्ता को 205 मतों से विजयी घोषित किया गया। इस दौरान प्रेक्षक प्रेम प्रकाश मीणा व पुलिस कप्तान चारु निगम परिसर में मौजूद रहीं। वही पुन: मतगणना के दौरान मतगणना कक्ष में आरओ अनिल कुमार, एआरओ पवन कुमार के अलावा प्रशासनिक अमले में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, अपर जिला अधिकारी महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार, तहसीलदार हरिश्चंद्र, क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत कुमार, नायब तहसीलदार अजीतमल अभिनव वर्मा, तथा सभासद पद के आरओ हेमचंद तिवारी, एआरओ साहब सिंह सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मतगणना कक्ष में मौजूद रहे।