इन भैसो के नाम है सबसे ज्यादा दूध देने का रिकॉर्ड, लक्ज़री गाड़ियों से भी ज्यादा है इनकी कीमत आपने भैसों के बारे में बहुत सुना है और देखा भी है लेकिन सरस्वती, रेशमा और गंगा नाम की तीन भैंसें है जो लग्जरी कारो से भी ज्यादा कीमत है और सबसे ज्यादा दूध देने का रिकॉर्ड भी बनाया है आइये जानते है इन भैसों की कीमत और दूध उत्पादन क्षमता के बारे में
यह भी पढ़े- अब आधे से भी कम कीमत में बनेगा आपके सपनो का महल, सरिया-सीमेंट के दामों में आयी गिरावट, जाने आज के ताजा भाव
सरस्वती, रेशमा और गंगा नाम की तीन मुख्य बातें
देश में कुछ ऐसी भैंसें हैं जो अपने दूध उत्पादन क्षमता के चलते लोकप्रिय हे. सरस्वती, रेशमा और गंगा नाम की तीन भैंसें इनमें प्रमुख है. इन भैंसों के नाम अलग-अलग सालों में सबसे ज्यादा दूध देने का रिकॉर्ड भी है.
यह भी पढ़े- मार्केट में कोहराम मचा रहा है Vivo का जबरदस्त स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स, देखे कीमत
सरस्वती भैंस की कीमत और दूध उत्पादन क्षमता
- हरियाणा के हिसार के लितानी के सुखबीर के पास सरस्वती नाम की भैंस है.
- ये भैंस भी मुर्रा नस्ल की है.
- इस भैंस ने साल 2019 मे 1 दिन में 33 लीटर दूध देने का रिकार्ड बनाया था.
- सरस्वती भैंस काे दूध को निकालने के लिए दो लोगों को जरुरत पड़ती है.
- इस भैंस की कीमत 51 लाख रुपये बताई जाती है.
रेशमा भैंस की कीमत और दूध उत्पादन क्षमता
- रेशमा ने पहली बार जब बच्चे को जन्म दिया तो 19-20 लीटर दूध दिया था.
- जब तीसरी बार मां दूसरी बार उसने 30 लीटर दूध दिया.
- रेशमा जब तीसरी बार मां बनी तो 33.8 लीटर दूध के साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित किया.
- इस भैंस की कीमत 45 लाख रुपये बताई जाती है.
गंगा भैंस की कीमत और दूध उत्पादन क्षमता
- इस भैंस ने 1 दिन में 31 लीटर दूध देकर इस साल एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
- इस भैंस की कीमत 15 लाख रुपये की लग चुकी है.
- हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले किसान जयसिंह व उनकी पत्नी बीता इस भैंस के मालिक है.
- अब वह इसके जरिए नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं.
- भैंस हर महीने 60 हजार रुपये का दूध देती है.
<p>The post इन भैसो के नाम है सबसे ज्यादा दूध देने का रिकॉर्ड, लक्ज़री गाड़ियों से भी ज्यादा है इनकी कीमत first appeared on Gramin Media.</p>