Viral Technology News: चक्के तो है लेकिन पैडल नहीं है! बिलकुल हटके है इस अजीबोगरीब साइकिल को चलाने का तरीका, देखे वीडियो। सोशल मीडिया पर एक शख्स की जुगाड़ ने कमाल कर दिखाया है. वीडियो में एक अजीबोगरीब साइकिल नजर आ रही है, जो आम साइकिल्स से काफी अलग है और जिसे चलाने का तरीका भी बिल्कुल हटके है.
ये भी पढ़े- Desi Jugaad साइकिल की मदद से मूंगफली छिलने का देसी जुगाड़! देखे उलटी साइकिल का कमाल
इस जुगाड़ के आगे बड़े-बड़े इंजीनियर भी फ़ैल
सोशल मीडिया पर आए दिन देसी जुगाड़ के कई सारे नई तकनीक वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। लोग आजकल जुगाड़ से ऐसे ही यह बना लेते हैं जो बड़े-बड़े इंजीनियर में नहीं बना पाते। ऐसे आविष्कारों को देख बड़े-बड़े इंजीनियर भी देखके हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही एक कमाल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें आप देख सकते कि शख्स ने देसी जुगाड़ से अजीबोगरीब साइकिल बना दिया। जिसे चलाने का तरीका बिल्लू बिल्कुल ही अलग है.
जानिए इस अजीबोगरीब साइकिल के चलने का कमाल का ढंग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो काफी ज्यादा लोगों द्वारा देखा गया। इस वीडियो में हम देख सकते हैं एक शख्स अजीब तरीके से साइकिल चलाता नजर आ रहा है। जिसमें एक चक्का आगे और एक 2 चक्के पीछे लगे है लेकिन कोई पैडल नहीं है। यह साइकिल काफी अजीब तरीके से चलती है। शख्स साइकिल पर बनी पट्टी पर चलते नजर आ रहा है और साथ में पहिया आगे बढ़ते नजर आ रहा हैं। जैसे ही वह अपने चलने की स्पीड बढ़ाता है साइकिल की स्पीड अपने आप बढ़ने लग जाती है। ऐसा लगता है कि अगर शख्स साइकिल पर दौड़ने लगा तो साइकिल की रफ्तार भी तेज हो जाएंगे। आम साइकिल से काफी ज्यादा हटके है यह साइकिल।
चक्के तो है लेकिन पैडल नहीं है! बिलकुल हटके है इस अजीबोगरीब साइकिल को चलाने का तरीका, देखे वीडियो
View this post on Instagram
ये भी पढ़े- किसान ने लगाया देसी जुगाड़! थ्रेसर से गेहूं की फसल काटने के बाद भूसा सीधे ट्रॉली में, आपके भी काम आ सकता है यह जुगाड़
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर comedynation.teb द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर इस कमाल की साइकिल को लेकर जिज्ञासा भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘भाई स्पीड ब्रेकर से कैसे गुजरेगा.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बिल्कुल इंडियन है, कमाल की स्पीड है.’
<p>The post चक्के तो है लेकिन पैडल नहीं है! बिलकुल हटके है इस अजीबोगरीब साइकिल को चलाने का तरीका, देखे वीडियो first appeared on Gramin Media.</p>