Rashmika Mandanna Love Life जानिए नैशनल क्रश ने 19 की उम्र में कर ली थी सगाई, अब इनके संग रश्मिका मंदाना के अफेयर के चर्चे, जानिए कौन है ? रश्मिका मंदाना साउथ ही सुपरहिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो हमेशा ही निर्देशकों की पहली पसंद में होती हैं. साउथ के बाद इन दिनों उनके पास कई सारी बॉलीवुड फिल्मों के भी ऑफर्स हैं. बीते दिन ही रश्मिका ने अपना 27वां जन्मदिन मनाया था और इन दिनों वे एक दूसरे अभिनेता के साथ डेटिंग को लेकर चर्चा में हैं.
01
यह भी पढ़े : इस महिला का आइसक्रीम बंनाने का देशी जुगाड़ देख आनंद महिंद्रा भी हुए फ़ैल, आप भी वायरल वीडियो देख हो जाओगे नतमस्तक, परिवार के…
कुछ सालों से रश्मिका मंदाना का नाम विजय देवरकोंडा के साथ जोड़ा जा रहा है, दोनों को कई जगह एक साथ देखा गया है. यहां तक कि साउथ के इस कपल ने पिछले साल मालदीप में भी एक साथ छुट्टियां मनाई.
Rashmika Mandanna Love Life जानिए नैशनल क्रश ने 19 की उम्र में कर ली थी सगाई, अब इनके संग रश्मिका मंदाना के अफेयर के चर्चे, जानिए कौन है ?
02
दोनों एयरपोर्ट पर मैचिंग ड्रेस में भी एक साथ स्पॉट किए गए थे. पर्दे पर भी इनकी जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया और असल जिंदगी में भी लोग इन्हें एक साथ देखना पसंद करते थे लेकिन अब अभिनेत्री को लेकर कहा जा रहा है कि उनका अर्जुन रेड्डी स्टार विजय देवरकोंडा के साथ ब्रेकअप हो चुका है.
03
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मिशन मजनू स्टार रश्मिका मंदाना का लिंकअप अब तेलुगु अभिनेता बेलामकोंडा साई श्रीनिवास के साथ है. ET के अनुसार, रश्मिका और बेलमकोंडा साई श्रीनिवास कई दफा एक साथ देखे जा रहे हैं और इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी हैं. कहा जा रहा है कि रश्मिका और श्रीनिवास की एक- दूसरे के साथ अब तक शानदार बॉन्डिंग है. हालांकि, अब तक दोनों में से किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Rashmika Mandanna Love Life जानिए नैशनल क्रश ने 19 की उम्र में कर ली थी सगाई, अब इनके संग रश्मिका मंदाना के अफेयर के चर्चे, जानिए कौन है ?
04
एक पॉर्टल से बातचीत करते हुए अभिनेत्री ने कहा था कि उनके लिए प्यार वो है जब आप एक-दूसरे को सम्मान देते हैं, वक्त देते हैं और उसके साथ सुरक्षित महसूस करते हैं. उनके अनुसार, प्यार को शब्दों में एक्सप्लेन यानी बयां करना मुश्किल है क्योंकि यह भावनाओं के बारे में है. रश्मिका ने यह भी कहा कि प्यार तभी काम करता है जब वह दोनों ओर से हो…
05
यह भी पढ़े : कम बिजली के खर्च में AC जैसे ठंडी ठंडी कूल कूल हवा देगा Kent के Kuhl Fan, इस तरह सस्ते दामों में खरीद सकते…
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अपने करियर की शुरुआत में ही रश्मिका मंदाना ने 19 साल की एज में ही अभिनेता रक्षित शेट्टी (Actor Rakshit Shetty) से सगाई की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने कुछ वजहों के चलते इस रिश्ते को तोड़ गिया था.
Rashmika Mandanna Love Life जानिए नैशनल क्रश ने 19 की उम्र में कर ली थी सगाई, अब इनके संग रश्मिका मंदाना के अफेयर के चर्चे, जानिए कौन है ?
06
रश्मिका और रक्षित शेट्टी की मुलाकात ‘किरिक पार्टी’ के सेट पर ही हुई थी. पहली बार में ही ये दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे. शूट के दौरान इन दोनों का फिल्म के सेट पर एक दूसरे से मिलने-जुलने का सिलसिला काफी लंबे वक्त तक चला. फिर सगाई की लेकिन शादी तक बाद पहुंचने से पहले ये अलग हो गए. उस वक्त अभिनेत्री ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर रक्षित को लेकर एक नोट भी लिखा था. इसमें उन्होंने कहा था- ‘ये प्यार नहीं है. प्यार परफेक्ट होता है. हम लोग परफेक्ट नहीं हैं. हमारे अंदर कई सारी कमियां हैं. मगर हम दोनों अलग-अलग हैं. हम कभी एक आत्मा नहीं बन पाए. हम लोगों ने एक दूसरे को तलाशा और कई सारी चीजें सीखीं. मैंने तुमसे जो कुछ भी सीखा है,उसे मैं किसी ओर से नहीं सीख पाऊंगी.’ बाद में लंबे समय तक सोशल मीडिया से दूर रहीं लेकिन फिलहाल वे अपने करियर पर फोकस करती हैं. इसके बाद वे मोस्ट डैशिंग पर्सानेलिटी दिवा विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) को डेटती रहीं. हालांकि, वे दोनों कभी खुलकर सामने नहीं आए हैं लेकिन अब इन दोनों के बीच भी दूरियां आ चुकी हैं.