Electric Tractor Price: किसानो को नहीं रहेगी अब डीजल की जरूरत, Sonalika इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर ने की एंट्री, इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को भविष्य की खेती-किसानी के लिए बड़ी उपलब्धि के तौर देखा जा रहा है. दरअसल, अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे कि कार, मोटरसाइकिल, बस या फिर अन्य कमर्शियल गाड़ियों की तुलना में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के ज्यादा सफल होने की संभावना है. इसके किफायती होने, ज्यादा पावर देने और पर्यावरण अनुकूल होने जैसे कई अहम फायदे भी हैं।
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर भविष्य की खेती के लिए शानदार विकल्प बन सकते हैं. मौजूदा वक्त में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की कीमत पांच लाख रुपये से शुरू हो जाती है. यह आज के ट्रैक्टर बाजार की तुलना में बहुत महंगा नहीं माना जा रहा।
जानिए इलेक्ट्रिक सोनालिका के डिजाइन के बारे में
देश की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालिका ने यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च की है. यह किसानों के लिए भी उपलब्ध है. इसे खासतौर पर महाराष्ट्र के किसानों की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इसमें आगे की तरफ छह और पीछे की तरफ दो गियर (6F+2R) दिए गए हैं. इसकी सीट भी बेहद आरामदायक है. इसमें आगे के टायर की साइज 5-12 है जबकि पीछे के टायर की साइज 8-18 है. इसमें OIB ब्रेक सिस्टम है, जो गाड़ी पर ड्रायवर के कंट्रोल को बेहतर बनाता है. इसकी भार उठाने की क्षमता 500 किलो है. इस गाड़ी से किसान जुताई, ट्रॉली, ग्रास कटर, स्प्रेयर जैसे तमाम कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:- अब बिजली की टेंशन खत्म, इलेक्ट्रिक कार चार्ज करने का शानदार तरीका आया सामने, डीजल जनरेटर बना बिजली का बाप
किसानो ने माना आरामदायक ट्रेक्टर
इस ट्रैक्टर से कोई गर्मी (Heat) नहीं निकलती, इसलिए इसे किसानों के लिए काफी आरामदायक माना जा रहा है. इसके साथ ही डीजल इंजन की तुलना में मेंटेनेंश भी काफी कम लगता है क्योंकि इसमें बेहद कम पार्ट्स यूज किया जाता है।
यह भी पढ़े:- 1 घंटे में 1 एकड़ की कटाई करने वाली मशीन पर सरकार दे रही 50% सब्सिडी, जानिए कैसे करेगी ये काम
जानिए सोनालिका के और भी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरो के बारे में
स्टार्टअप सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी ने भारत में पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च किया है. हैदराबाद की इस कंपनी ने तीन ट्रैक्टर लॉन्च किए हैं. इन तीनों ट्रैक्टर की क्षमता 27 हॉर्स पावर, 35 हॉर्स पावर और 55 हॉर्स पावर है. कंपनी का दावा है कि इन तीनों ट्रैक्टर को चलाने का खर्च परंपरागत डीजल ट्रैक्टर की तुलना में काफी कम आएगा. इसकी कीमत 6 लाख से 8 लाख के बीच है. इन ट्रैक्टर्स में एक इलेक्ट्रिक सर्किट कंट्रोल यूनिट होता है।
जानिए इस शानदार इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर के बारे में
इसकी कीमत 6.10 से 6.40 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने इस ट्रैक्टर को 11 हॉर्स पावर कैटगरी में रखा है।
<p>The post Electric Tractor Price: किसानो को नहीं रहेगी अब डीजल की जरूरत, Sonalika इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर ने की एंट्री, जानिए कीमत first appeared on Gramin Media.</p>