मध्यप्रदेश में एक बार फिर से गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. आपको बता दें कि इन दिनों गर्मी काफी ज्यादा बढ़ गई है. मौसम का मिजाज बदला हुआ है वहीं कुछ शहरों में सुबह में तेज धूप और शाम को बादल छा जाते हैं.
कुछ शहरों में हल्की बूंदाबांदी हुई हो रही है बावजूद बारे में बढ़ोतरी हो गई है. राजगढ़ के दिन सबसे गर्म हो रही है वहीं अगर नर्मदा पुरम की बात करें तो नर्मदा फोरम में रात काफी गर्म हो रही है. पहली बार राजगढ़ में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है.
इंदौर जबलपुर सहित सात शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. रात के समय मैं भोपाल में शुक्रवार को हल्की बूंदाबांदी हुई 3 दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा.
MP मे गर्मी ने तोड़ा फिर सारे रिकॉर्ड:नर्मदापुरम में राते तो राजगढ़ में दिन सबसे गर्म, 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान
शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और इससे पहले गुरुवार शाम को इंदौर में बारिश हुई है. बता दें कि बड़वानी खंडवा बुरहानपुर खरगोन थार बैतूल छिंदवाड़ा और बालाघाट में बूंदाबांदी हुई है और भोपाल में शाम को बादल छा गए और ठंडी हवा चली.
Also Read:बम्पर Discount के साथ मार्केट में हीरो बना OnePlus Nord CE 3 Lite 5G,देखिये फीचर्स और कीमत
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने जानकारी दी है कि उत्तर भारत में नया सिस्टम एक्टिव होने वाला है. इतरा फ्लाइंग सेंट्रल छत्तीसगढ़ से साउथ तमिलनाडु की तरफ जा रही है और सेंट्रल एमपी पर चक्रवात हवाओं का घेरा है. यही वजह है कि एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है.