अजय दुनिया के कई ऐसे लोग हैं जो बेटी के जन्म होने पर दुखी होते हैं और बेटे के जन्म होने पर खूब खुशियां मनाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक परिवार में बेटी के जन्म के बारे में बताते हैं जहां बेटी का जन्म हुआ तो लोगों ने खूब जश्न बनाया.
आपको बता दें कि इस परिवार में लगभग 130 साल बाद बेटी का जन्म हुआ है. आपको बता दें कि कैरोलीन और एंड्रीयू क्लार्क नामक कपल ने 2 सप्ताह पहले अपने घर नन्ही परी का स्वागत किया.
परिवार में 130 बाद हुआ बेटी का जन्म तो खुशी से झूम उठे परिवारवाले, नन्ही परी के स्वागत में किया कई बड़े काम
नन्ही परी के जन्म होने से परिवार वालों में बेहद खुशी है. एक लड़की का जन्म हो नाइस परिवार में किसी नए चैप्टर जैसा है क्योंकि 1885 के बाद इस परिवार का कोई भी बेटी पैदा नहीं हुई है. गुड मॉर्निंग अमेरिका को दिए गए एक इंटरव्यू में एंट्री हो ने कहा कि हमारे लिए यह एक हैरानी और खुशी दोनों की बातें.
Also Read:MP News:भोपाल में गंगा-जमुनी तहजीब का नजारा, मुस्लिम संगठनों ने किया हनुमान जयंती चल समारोह का स्वागत
उन्होंने कहा कि 130 साल बाद हमारे परिवार में कोई बेटी का जन्म हुआ है और हम बहुत खुश हैं. सन 1885 के बाद यहां कोई बेटी पैदा हुई है. उनके मौसेरे भाई बहने लेकिन उसका कोई अपना भाई-बहन नहीं है.
उन्होंने कहा कि वैसे तो हमें कोई भी फर्क नहीं पड़ता कि बेटा हो या बेटी लेकिन बेटी के जन्म से हम बेहद खुश हैं और बेटी का जन्म होने से हमारे परिवार में कई लोग बेहद उत्साहित हैं और चमत्कार जैसा यह एक बात है.